मंगलवार को गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन

congress logoअजमेर 23 जनवरी। गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत के विरोध में कांग्रेस संगठन मंगलवार को गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगा ।
कांग्रेस IT सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार के मुताबिक भाजपा के सत्ता में आने के बाद 392 रुपए से शुरू होकर पौने आठ सौ रुपए तक पहुचे एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों से रसोई का बजट गडबडा गया है। एलपीजी के दामों में हुई बेहताशा मुल्य वृद्धि से खासकर गृहिणियां परेशान है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद की गई इस वृद्धि की मार झेल रहे आमजन की परेशानी को देखते हुए आई. टी. सेल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आमजन को साथ लेकर 23 जनवरी को एलपीजी गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली जाएगी। शव यात्रा अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित राजा साईकल चैराहे के पास सुख सदन से रवाना होकर मृदंग सिनेमा स्टेशन रोड एवं विभिन्न मार्गो से होती हुई गांधी भवन चैराहे पहुंचकर संपन्न होगी। यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता व स्थानीय शहरवासी मौजूद रहेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिष अबरार ने बताया कि रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि से आमजन पर महंगाई की मार पडी है। उन्होंने बताया कि प्रदेशवासी जीएसटी के लागू होने से पहले से ही महंगाई से जूझ रहे है, ऐसे में एलपीजी के दामों में की गई बेहताषा मुल्य वृद्धि कोढ में खाज का काम कर रही है। एलपीजी गैस के दाम बढने से गरीब की एलपीजी गैस सिलेंडर दूर हो रहा है। एक तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को परंपरागत चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने के लिए मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित कर वाह-वाही लूट रहे है, वहीं रसोई गैस के दामों में वृद्धि कर गरीब, मजदूर महिलाओं को धुंए से भरे परंपरागत चूल्हे के माहौल में धकेल रहे है।

error: Content is protected !!