राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन का घठन

IMG-20180121-WA0011अन्ता:- माइनोरिटी अधिकारियो वो कर्मचारियों के हक हकूक को दिलवाने,समाज में फेली कूरुतियो को दूर करने , समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं अन्य सामाजिक गतिविधयो के संचालन हेतु अशफाक खान एनटीपीसी की अध्यक्षता में अन्ता में बारां जिले की सभी तहसीलों के अधिकारियो और कर्मचारियों के साथ मीटिंग हुई ,मीटिंग में अशफाक खान ने प्रदेश स्तर पर बने संघठन पर प्रकाश डाला और सभी से इस संघठन से जुडकर समाज के लिए कार्य करने की अपील की श्री खान ने सभी को प्रदेश अधिकारियो से भी फोन पर बात करवाई और संघठन से जुडी बातों से अवगत करवाया १ मीटिंग में जनाब मोहम्मद सादिक कानूनगो ,रुस्तम खान वरिष्ठ अध्यापक , मतीन भाई बारां , रईस खान जेवीवीएनएल,इस्माइल भाई वेटेनरी ,डॉक्टर शकील मांगरोल ,सईद भाई वरिष्ठ अध्यापक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की काफी लंबे अरसे से ऐसे संघठन की बारां जिले में जरूरत महसूस की जा रही थी,हमें समाज के बुध्धि जीवी वर्गों में गिना जाता हे इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती हे की हम समाज में इल्म की रौशनी फेलाने का काम कर अपना फर्ज अदा करे १ मीटिंग में नासिर भाई जीनियस ,शकील भाई,,अख्तर भाई ,इस्लामुद्दीन अंसारी ,जावेद राईस एवं अनेक लोग अन्ता,बारां ,मांगरोल ,सीसवाली ,छबडा ,छीपाबडोद,किशनगंज से अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए और सबने तय किया की बारी बारी से सभी तहसीलों का दोरा किया जायेगा और एक जिला मीटिंग 25 फरवरी को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ रखी जायेगी जिसमे सम्पूर्ण जिले से तक़रीबन 500 लोग शामिल होंगे १

error: Content is protected !!