लोकसभा उपचुनाव में आईटी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान

IMG20180123220233आज दिनांक 24 जनवरी 2018 को प्रातः लोकसभा उपचुनाव कार्यालय में आईटी विभाग की बैठक हुई जिसमें आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने ली तथा उप चुनाव में आईटी विभाग की सक्रियता को लेकर किस तरह से कार्य करना है तथा उन्होंने धौलपुर उपचुनाव में आईटी विभाग ने अपना महत्वपूर्ण रोल रखा तथा उनकी वजह से सोशल मीडिया का जीत में महत्वपूर्ण रोल बना अब समय आ गया है आईटी विभाग सोशल मीडिया की परीक्षा है तथा हमारी टीम ऐसी मजबूती से काम करेगी जिसकी वजह से हम अजमेर लोकसभा उपचुनाव में लाखो वोटों से जीतेंगे श्री जोशी ने कहा कि व्हाट्सप, फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम पर यदि कोई व्यक्ति अपनी पोस्ट खोले तो 10 में से नौ पोस्ट बीजेपी की होनी चाहिए।
आज आईटी विभाग को बूथ लेवल पर कांग्रेस की नाकामियों को जनता के सामने लेकर जाना है तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना है। कांग्रेस अभी हताश है तथा वह पूर्ण रूप से हारने की कगार पर है उनमें अभी से ही मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू हो गई है तथा वह आपस में लड़ना शुरू हो गये है अतः उन में एकजुटता की कमी है तथा भाजपा में कार्यकर्ता एक मुखी होकर जनता में कार्य कर रहे हैं सभी को हमारे पक्ष में मतदान को, हमें मतदान के दिन 100प्रतिशत करवाना है अधिक से अधिक वोट की अपील करनी है तथा माननीय मुख्यमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकास तथा देश के विकास के लिए भाजपा को मत देना है इस बैठक में प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी बीकानेर संभाग प्रभारी चन्द्रशेखर अजमेर संभाग प्रभारी डॉ अरविंद शर्मा जिला संयोजक अनुपम गोयल, विजय खेमानी, अनुज माथुर, हेमन्त सुनारिवाल, कुनाल कटारिया ,सलीम मोहम्मद, ओम नारायण, दिनेश साजनानी, चंद्रप्रकाश बुन्देल, जय कुमार, राजेश पाराशर, अमित चेनानी व अन्य कई आईटी कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!