आनासागर झील के चारों ओर बनाई जाएगी मानव श्रृंखला

इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगी यह उपलब्धि
सेल्फी विथ एपिक के लिए किया व्हाट्स एप नम्बर जारी
सभी प्रतिभागियों को मिलेंगे सर्टिफिकेट

sweepअजमेर, 24 जनवरी। ऎतिहासिक अजमेर कल एक और इतिहास रचने जा रहा है। गुरूवार को सुबह अजमेर शहर के लोग इकठ्ठा होकर हाथ से हाथ मिलाएंगे। हजारों लोगों का साथ आगे बढ़ते-बढ़ते आनासागर झील के चारों ओर मानव श्रृंखला में परिवर्तित होता जाएगा। मतदान जागरूकता के संदेश के साथ शहर की यह उपलब्धि इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने बताया कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा लोकसभा उपचुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आनासागर झील के चारों ओर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। अजमेर शहर के सभी स्कूल, कॉलेज, क्लब, गैर सरकारी संगठन, विकास समितियां तथा अन्य सभी संगठन इस अनूठी पहल में भागीदार बनेंगे।

उन्हाेंने बताया कि प्रातः 8.00 बजे से 9.00 बजे तक सभी टीम प्रभारी निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे और अपने-अपने स्थानों पर सहयोगियों को व्यवस्थित कर उन्हें शपथ प्रारूप सौपेंगे। 9.15 बजे सभी को मतदान शपथ दिलाई जाएगी। इसके पश्चात 9.20 बजे से 9.40 बजे तक मानव श्रृंखला का निर्माण एवं 9.45 बजे राष्ट्रगान का आयोजन होगा। इसके पश्चात 10.00 बजे तक सेल्फी विद एपिक का आयोजन होगा।

सेल्फी विद एपिक के व्हाट्सएप नम्बर जारी
इस कार्यक्रम में सेल्फी विद एपिक द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। सेल्फी विद एपिक के फोटो को अपलोड करने के लिए श्री दीपक कादिया के व्हाट्सएप नम्बर 7737597589 पर वॉटस अप भी किया जा सकता हैं।

स्वीप कार्यक्रम प्रभारी एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने सभी मतदाताओं एंव शहरवासियों से आग्रह किया की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे आनासागर झील पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के जागरूक मतदाता की भूमिका निभाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने शहर के सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए 25 जनवरी को होने जा रहे इस ऎतिहासिक आयोजन में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति इसी में है कि उसमें प्रत्येक व्यक्ति भागीदार बनता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम अपने लोकतंत्र को मजबूत करने और मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए अजमेर में होने जा रहे इस महा आयोजन के साक्षी और भागीदार बनें। यह प्रयास अजमेर के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। हम सभी की हिस्सेदारी से यह आयोजन नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

24 बिन्दुओं पर होगा पंजीकरण

श्री गोयल ने बताया कि सभी आमजन अपना पंजीकरण आनासागर के चारों ओर स्थापित किए गए 24 नियंत्रण बिन्दुओं में से किसी एक बिन्दु पर स्थापित बैंक कैनोपी पर करवा सकते हैं। सहभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

मानव श्रृंखला में भाग लेंगे 15 हजार व्यक्ति
प्रत्येक प्रतिभागी को मिलेगा स्वीप किट
अजमेर, 24 जनवरी। आनासागर झील के चारों तरफ बनने वाले मानव श्रृंखला में लगभग 15 हजार व्यक्ति भाग लेकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

स्वीप गतिविधियों के प्रभारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि मानव श्रृंखला में लगभग 15 हजार व्यक्ति भाग लेंगे। इनके पंजीयन एवं स्वीप किट के लिए 24 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था आनासागर लिंक रोड़, शिव मन्दिर क्रिशिचयन गंज, टाटा मोटर्स आनंद नगर, मानसिंह पैलेस, अरबन हाट, वैशालीय नगर बस स्टैण्ड, एचकेएच स्कूल, एमपीएस स्कूल, वृंदावन गार्डन, डेमोन्सट्रेशन स्कूल, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मित्तल हॉस्पीटल, आदित्य पैलेस, अद्वैत आश्रम, फॉय सागर पुलिस चौकी, नागफनी चौराहा, ऋर्षि उद्यान, घाटी वाले बालाजी, बाराहदरी, भैरूजी का मन्दिर, सुभाष उद्यान, बजरंग गढ़, मिराज मॉल तथा एनसीसी ऑफिस पर की गई है।

दिया जाएगा स्वीप किट और प्रमाण पत्र
उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को स्वीप किट दिया जाएगा। इस किट में स्वीप गतिविधियों के लिए निर्धारित लोगो के साथ स्वीप कैप, मतदान की शपथ का प्रारूप तथा रिफ्रेशमेंट शामिल होगा। इसके साथ्ज्ञ ही भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियो ंको प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रतिभागी अपना पंजीयन मौके पर ही लगी कैनोपी पर करवा सकते है।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

उपअधीक्षक यातायात पुलिस श्रीमती प्रीती चौधरी ने बताया कि मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले व्यक्तियों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। आनसागर झील के पाथवे एवं उसके आसपास वाहनों को खड़ा नहीं करके निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करवाया जाएगा। आनसागर लिंक रोड़ के जवाहर रंगमंच, शिव मन्दिर क्रिशिचन गंज, टाटा मोटर्स, आनंद नगर के सिने मॉल, मानसिंह पैलेस के मानसिंह होटल, अरबन हाट के राजस्थान पत्रिका वाली गली, वैशाली नगर बस स्टैण्ड के किसान डेयरी, एचकेएच के वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के पीछे, एमपीएस के स्कूल के पास वाली गली तथा टीकमचंद स्कूल का मैदान, वृंदावन गार्डन के गाविंद साहूजी का मन्दिर, डेमोस्ट्रेशन स्कूल के गोविंद साहूजी का मन्दिर तथा रिजनल कॉलेज, एसटीपी के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अन्दर तथा हरिभाउ उपाध्याय नगर, मित्तल हॉस्पीटल के सिने वल्र्ड सिनेमा रोड, आदित्य पैलेस, अद्वैत आश्रम, फॉय सागर पुलिस चौकी, नागफनी चौराहा, ऋषी उद्यान, घाटी वाले बालाजी, बाराहदरी, भैरूजी का मन्दिर के रामप्रसाद घाट एवं सुभाष उद्यान एवं बजरंग गढ़, मिराज मॉल तथा एनसीसी ऑफिस के वाहन महादेव ढाबा पुराना बस स्टैण्ड पर पार्क किए जाएंगे।

अजमेर के संगठन भी दे रहे है योगदान
अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर को इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रविष्टि दिलाने के लिए अजमेर के सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़कर योगदान प्रदान कर रहे है।
स्वीप की सहायक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आनासागर झील के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर नया रिकॉर्ड बनाने में अजमेर के सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इनमें प्रमुखतः लॉयन्स क्लब, लॉयंस क्लब वेस्ट, यूनाईटेड अजमेर, पृथ्वीराज फाउंडेशन, शहीद भगत सिंह स्मृति सभा, इण्डियन लेडिज क्लब, जागृति फाउंडेशन तथा जितो जैसे संगठन है।

इन विद्यालयों का रहेगा सहयोग

अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर को इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस में शुमार करवाने के लिए अजमेर के शिक्षण संस्थान भी आगे आए हैं। इन शिक्षण संस्थानों को विभिन्न स्थान आंवटित किए गए है। इन पर विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाकर मानव श्रृंखला का भाग बनेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप गतिविधियों के प्रभारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि अजमेर शहर के लगभग समस्त विद्यालयों ने मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया है। उनके आग्रह पर निर्धारित 24 बिन्दुओं पर इन विद्यालयों को स्थान आवंटित किया गया है। बिन्दु संख्या एक आनासागर लिंक रोड पर रा.सावित्री बा.उ.मा.वि., पैरामिलिट्रि ,चेतना शिक्षण सस्ंथान बिहारी गज गली नं. 3, बिन्दु संख्या 2 शिवमन्दिर क्रिशिचयन गंज, पर रा.उ.मा.वि.माखुपुरा, गुजराती उ.मा.वि., सन्त कवंर राम. आशागंज, एस.एम.बी.राजगंज, एवर ब्राइट धोलाभाटा, ईस्टपांईट, बिन्दु संख्या 3 टाटा मोटर्स आनंद नगर पर रा.बा.उ.मा.वि. कि्िरश्चनगंज (आंतेड), सरस्वती बाल मन्दिर सुभाष नगर, भाटिया उ.मा.वि. एचबी कॉलोनी, मदार, तारामणि, शास्त्रीनगर, पैरामिलिट्रि, रा.बा.उ.मा.वि., श्रीनगर रोड, बिन्दु संख्या चार होटल मानसिंह पर रा.मा.वि.मीरशाहअली, रा.उ.मा.वि. रामगंज अजमेर, अरूणोदय पब्लिक स्कूल, एकता नगर सीआरपीएफ नम्बर 1 के पास, रा.जवाहर उ.मा.वि., राघव उ.मा.वि, जवाहर नगर, भटनागर उ.मा.वि. जवाहर की नाडी एचएमटी ब्यावर रोड, बिन्दु संख्या 5 अरबन हाट पर वृन्दावन पब्लिक स्कूल, सेंटस्टीफन, राजेन्द्र स्कूल, पहाडगंज, पैरामिलिट्रि, चारण विद्यापीठ, बिन्दु संख्या 6 वैशाल नगर बस स्टैण्ड पर ब्लॅासम उ.मा.वि., विज्ञान नगर, ब्राइट स्टार आदर्श नगर रेल्वे स्टेशन, रा.उ.मा.वि. तोपदडा, श्री देवनारायण जोन्सगंज, बिन्दु संख्या सात एचकेएच पर रा.बा.उ.मा.वि. गुलाबबाडी, एचकेएच वैशाली नगर, टर्निंग पॉइंट अजमेर, बिन्दु संख्या आठ एमपीएस पर रा.उ.मा.वि. गुलाबाडी, रा.उ.मा.वि. वैशाली नगर, एमपीएस, संत दादूदयाल उ.मा.वि. वेद विहार कॉॅलोनी सर्वेश्वर नगर, लोहाखान, गुरूनानक उ.मा.वि., वैशाली नगर अजमेर, बिन्दु संख्या नौ वृंदावन गार्डन पर रा.उ.मा.वि. पुलिस लाईन, उरभानिया ख्वाजा, संतरामदास, रामनगर पुष्कर रोड, सेंट थॅामस सै.स्कूल अलवर गेट, भगवान महावीर पब्लिक स्कूल ए ब्लॅाक पंचशील, नियो स्कूल खानपुरा अजमेर, एनपीपी पुलिस लाईन 354/ 36 लोहाखान, बिन्दु संख्या 10 डेमेाशट्रेशन स्कूल पर रा.उ.मा.वि.कोटडा, पैरामिलिट्रि, डेमोन्सटे्रेशन, रीजनल कॉलेज, सम्राट पब्लिक स्कूल, सनराईज स्कूल, बिन्दु संख्या 11 एसटीपी पर रा.बा.उ.मा.वि आदर्श नगर अजमेर, आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड, अम्यास एकेडमी, बिन्दु संख्या 12 मित्तल अस्पताल पर रा.बा.उ.मा.वि. पहाडगंज, रा.उ.मा.वि. रामनगर, रा.बा.उ.मा.वि. फायसागर रोड, क्वीन मेरी उ.मा.वि., बिन्दु संख्या 13 आदित्य पैलेस पर ब्लॅासम उ.मा.वि, मस्करट दा स्कूल अजमेर, माहेश्वरी इन्टरनेशनल स्कूल कोटडा, सेन्ट्रल एकेडमी, बिन्दु संख्या 14 अद्वैत आश्रम पर रा.बा.उ.मा.वि. रामगंज, शिवम मा.वि.अजमेर, हरि सुन्दर उ.मा.वि., के.वी. 2 फायसागर रोड, पैरामिलिट्रि, मदर्स सी.सै.स्कूल जोन्सगंज अजमेर, बिन्दु संख्या 15 फॉयसागर पुलिस चौकी पर संस्कृति स्कूल, आर्यपुत्री फायसागर, सेंट फ्रांसिस अलवर गेट, बिन्दु संख्या 16 नागफनी चौराहा पर रा.मा.वि. सुभाष गंज, रा.औसवाल जैन उ.मा.वि., रामजस पब्लिक स्कूल अजमेर, की.वी.एन. ब्यावर रोड, सेंट जोसफ घोलाभाटा, बिन्दु संख्या 17 ऋषि उद्यान पर पैरामिलिट्रि, जीसी-1, बिन्दु संख्या 18 घाटी वाले बालाजी पैरामिलिट्रि, स्वयं सहायता समूह, बिन्दु संख्या 19 बराहदरी पर रा.मोईनिया उ.मा.वि., संस्कृति कॉलेज, लॉ कॅालेज, नर्सिग कॉलोज, महाराजा अग्रसेन, अविनाश माहेश्वरी भगवानगंज, बिन्दु संख 20 पर भैरूजी का मन्दिर पर आंगनबाडी, औकारसिंह टी.टी कॉलेज, बिन्दु संख्या 21 सुभाष उद्यान पर ख्वाजा मॅाडल, वैदिक पर्वतपुरा, सर्वोदय जीसी-2, बिन्दु संख्या 22 बजरंग गढ़ पर केवी- 1, पैरामिलिट्रि, सावित्री कॉलेज अजमर, बिन्दु संख्या 23 मिराज मॉल पर सेन्टल गल्र्स पुरानी मंडी, मॉडल गल्र्स, द्रौपदी देवी तथा बिन्दु संख्या 24 एनसीसी ऑफिस पर प्रसीडेन्सी स्कूल, महिला इंजिनीयिंरग कॉलेज को स्थान आवंटित किया गया।

मतगणना प्रशिक्षण 30 को
अजमेर, 24 जनवरी। अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 की मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना के लिए पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो पर्यवेक्षकगण का प्रशिक्षण आगामी 30 जनवरी, 2018 को अपरान्ह 2.00 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जयपुर रोड़ अजमेर के ऑडिटोरियम हॉल में दिया जाएगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द शर्मा ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!