आध्यात्मिक ध्यान केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

अजमेर, 9 फरवरी। सर्वोदय कॉलोनी शास्त्री नगर में आध्यात्मिक केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इसके लिए श्रीमती कमला अग्रवाल ने अपना 200 गज का पूर्ण निर्मित भवन आध्यात्मिक उपयोग के लिए हार्टफुलनेस संस्थान, श्रीरामचन्द्र मिशन को दान दिया।

श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्व प्रेरणा से संस्था को यह भवन दान दिया। इसकी नाम शिला पट्टीका का अनावरण किया गया। इस कार्य से अजमेर वासियों की आध्यात्मिक उन्नति होगी। अभ्यासियाें को ध्यान के लिए एक स्थान उपलब्ध होगा। इससे क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। यह भवन भविष्य में तपोभूमि के रूप में विकसित होगा।

संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक श्री शैलेश गोड ने बताया कि श्रीमती कमला अग्रवाल ने अपने पिता श्री जगन प्रसाद अग्रवाल की याद में यह भवन संस्था को दान किया। उनकी इच्छा के अनुसार यहां हमेशा आधत्मिक उन्नति एवं व्यक्तित्व विकास का कार्य होता रहेगा। व्यक्तियों को तनावमुक्त रहकर जीवन में नई ऊंचाईयां हासिल करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षित किया जाएगा। जैन मन्दिर के सामने स्थित इस भवन में समस्त धर्मों एवं वर्गों के व्यक्ति निर्धारित पद्धति के अनुसार ध्यान कर सकेंगे। शहर के लिए यह गर्व का विषय रहेगा। जीवन में भौतिक तथा आध्यात्मिक पक्षों के मध्य समन्वय स्थापित कर आत्मिक विकास का कार्य इस भवन के माध्यम से किया जाएगा।

जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं ध्यान प्रशिक्षक डॉ. विकास सक्सेना ने बताया कि समस्त व्यक्तियों को अपने हृदय में विद्यमान दिव्य ईश्वरीय प्रकाश में डूबने का अभ्यास करना चाहिए। एक-एक हृदय को अध्यात्मिक दिशा में ले जाने से पूरा समाज आध्यात्मिकता की रोशनी से जगमगा उठेगा।

हटूण्डी बीएड कॉलेज की सेवानिवृत्त सह आचार्य सुश्री चन्द्रलेखा सक्सेना ने बताया कि बच्चों को माता-पिता के द्वारा मिले संस्कार जीवन भर साथ रहते है। माता-पिता के द्वारा ध्यान करने से बच्चे भी शुरूआत से ही ध्यान करना प्रारम्भ कर देते है।

राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना के लिए संभाग की

तीन पंचायत समितियों के प्रस्ताव भेजे

अजमेर, 9 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की बजट घोषणा के अनुसार राज्य स्तरीय पंचायत अवार्ड योजना के तहत अजमेर संभाग के 8 पंचायत समितियों के नामों के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। जिनमे से तीन पंचायत समितियों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाएं गए है। अब राज्य स्तर पर इन पंचायत समितयों में से सर्वश्रेष्ठ पंचायत समितियों का चयन किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में अजमेर जिले से पंचायत समिति अरांई व श्रीनगर, भीलवाड़ा जिले से पंचायत समिति हुरड़ा व शाहपुरा, नागौर से खींवसर एवं परबतसर तथा टोंक से देवली एवं निवाई पंचायत समितियों के नामों के प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिन पर चयन कमेटी द्वारा मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन पश्चात नागौर जिले की खींवसर, भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा तथा अजमेर जिले की अरांई पंचायत समितयों के नामोें की अनुशंसा प्राथमिकता क्रम में की गई है।

बैठक में विभिन्न उपलब्धियों एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर पंचायत समितियों को अंक प्रदान किए गए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ श्री अरूण गर्ग, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर, सांख्यिकी विभाग की संयुक्त निदेशक रूद्रा रेणु, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक श्री जीवराज जाट, सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक श्री संजय सावलानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्याम लाल सांगावत आदि उपस्थित थे।

जिला स्तरीय पद्माक्षी एवं गार्गी पुरस्कार समारोह 10 को

अजमेर, 9 फरवरी। जिला स्तरीय पद्माक्षी एवं गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार 10 फरवरी को जवाहर रंगमंच पर दोपहर एक बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बी.एल.चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया होंगी।

सेना भर्ती रैली कार्यक्रम के संबंध में बैठक 12 को

अजमेर, 9 फरवरी। अजमेर में आगामी 5 से 14 मई तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए एक आवश्यक बैठक आगामी 12 फरवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने यह जानकारी दी।

फोरेक्स फॉर यू विषयक कार्यशाला का आयोजन

अजमेर, 9 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक के विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर द्वारा फोरेक्स यू विषय पर शुक्रवार को एक कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का आयोजन होटल मेड़वाड़ा इस्टैट अजमेर में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक, केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई के महाप्रबंधक श्री संदीप मित्तल द्वारा किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के महाप्रबंधक श्री डी के मीणा ने समारोह की अध्यक्षता की। भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के विदेशी मुद्रा विभाग के अधिकारियों सहित वाणिज्यिक बैंकों, प्राधिकृत डीलरों, व्यापार और उद्योग निकायों, निर्यातकों और आयातकों आदि ने सत्र में भाग लिया।

अपने मुख्य भाषण में श्री डी.के.मीणा ने इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता और महत्व पर बल दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन एडी बैंकों के अधिकारियों तथा विदेशी मुद्रा के ग्राहकों के लिए ज्ञान एवं मागदर्शन हेतु वर्तमान विदेशी मुद्रा नियमों और विनियमों के बारे में जनता के लिए किए जा रहे है। श्री मीणा ने हाल ही में विकसित आईटी बेस्ड ईडीपीएमएस, आईडीपीएमएस एप्लीकेशंस के बारे में भी जानकारी दी। तत्पश्चात रिजर्व बैंक के केन्द्रीय कार्यालय से आए महाप्रबंधक श्री संदीप मित्तल तथा सहायक महाप्रबंधक श्री आदर्श कुमार ने विदेशी मुद्रा से संबंधित सभी पहलूओं पर सहभागियों के साथ अपने विचार साझा किए तथा प्रतिभागियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के जवाब दिए।

प्रतिभागियों को विदेश से धन के फर्जी प्रस्तावों के खतरे के बारे में सचेत किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारियों ने प्रतिभागियों को सलाह दी कि इंटरनेट, ई मेल, एसएमएस के माध्यम से प्राप्त इस प्रकार के झूठे प्रस्तावों का शिकार न हो। भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने यह भी सूचित किया कि वे भी इन खतरों के बारे में आम जनता को समझाए। उन्होंने यह सलाह भी दी कि इस प्रकार के झूठे प्रस्ताव मिलने पर लोगों को तुरन्त पुलिस विभाग के साइबर क्राइम सेल को सूचित करना चाहिए ताकि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

error: Content is protected !!