मुक्तिधाम परिसर में मनाया विकास पचौरी का जन्मदिन

आज चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप विदिशा के सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भाव से दिवंगत परिजनों को मुक्तिधाम पहुंचाने वाले एवं अन्य परोपकार कार्यों से अपने माता-पिता का नाम गोरवान्वित करने वाले विदिशा के रत्न भाई विकास पचौरी जी का जन्मदिन वही मुक्तिधाम पर जाकर सादगी शालीनता एवं सभ्यता से उनको शॉल श्रीफल से सम्मानित कर मनाया गया मुक्तिधाम परिसर में ग्रुप के सदस्यों इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वह इसी तरह परोपकारी कार्य करते रहें ऐसी मंगल कामना की गई एवं भाई विकास पचौरी जी द्वारा वहां मौजूद ग्रुप के सदस्यों को यह संकल्प दिलाया गया कि वह भी उनका अनुसरण कर उनकी राह पर चल इसी तरह अच्छे कार्य करते रहेंगे श्री राजकुमार शर्मा जी द्वारा भाई विकास पचौरी जी के सम्मान में कहे गए दो शब्दों में यह कहा गया कि मदर टेरेसा ने हमेशा अपने शब्दों में यही कहा है कि जो व्यक्ति मरणासन्न लोगों को मदद करते हैं अथवा पार्थिव शरीरों को को श्मशान घाट तक पहुंचाने में मदद करते हैं वही सबसे पुण्य कार्य जीव कहलाते हैं एवं यही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है ऐसे आदरणीय विकास पचौरी जी विदिशा के लिए एक गौरव है
इसके पश्चात शाम 4:00 बजे गौशाला जाकर भाई विकास पचौरी जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

error: Content is protected !!