प्रथम सीनियर प्रीमियम क्रिकेट लीग (एसपीएल) का आगाज 10 फरवरी से

40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये होगी प्रतियोगिताएं

अजमेर 09 फरवरी। अजमेर मास्टर्स स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वाधान में प्रथम सीनियर लीग क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन कल शनिवार 10 फरवरी से आगामी 11 मार्च तक 2018 तक शहर के विभिन्न मैदानों पर किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में अजमेर सहित जयपुर की 6 टीमें भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट में 40 वर्ष से ऊपर के खिलाडी हिस्सा लेगें। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथी राजस्व मण्डल अध्यक्ष वी. श्रीनिवास और मेयो कॉलेज प्रधानाचार्य प्रमोद राँवका रहेगें।
टूर्नामेंट के आयोजन प्रमुख एस.एफ. अमीन चिश्ती एवं संयुक्त सचिव नवीन मण्डावरिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले अंतराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के नियमानुसार खेले जायेगें। टूर्नामेंट के मुकाबले लीग कम नोक आउट के आधार पर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को मेयो कॉलेज एवं चन्द्रवरदाई स्टेडियम में खेले जायेगें। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले प्रातः 9 बजे एवं अपरान्ह 12ः30 बजे से खेले जायेगें।
टूर्नामेंट का उद्घाटन 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे मेयो कॉलेज के लॉक ग्राउण्ड पर होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला ब्लू राईडर्स एवं युनिवर्सल मास्टर्स के बीच खेला जायेगा।

एस.एफ. अमीन चिश्ती
आयोजन सचिव
9829172637

error: Content is protected !!