महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयन्ती मनाई गई

केकडी़
 आर्य समाज सापन्दा रोड केकड़ी द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयन्ती अग्निहोत्र (यज्ञ) , धार्मिक उपदेष एवं भजन प्रस्तुत कर मनाई गई।       आर्य समाज मंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया की आर्य समाज केकड़ी द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयन्ती उत्साह पूर्वक मानायी गई प्रारम्भ में सभी सदस्यो द्वारा अग्निहोत्र किया गया। उसके पष्चात् यज्ञमुनी द्वारा वेदो मंत्रो की व्याख्या कर बताया की मनुष्य को हमेषा श्रेष्ठ कार्य करते रहना चाहियें जिससे जीवन में प्रसन्ता रहती है। फूलचन्द नागोरिया ने बताया की स्वामी द्वारा बताये गये धार्मिक कार्या को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने के लिये समाज को हमेषा तत्पर रहना चाहिये। प्रधान वीर सिंह अलुदिया ने बताया की आर्यसमाज महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित संस्था है जिसका मुख्य उदेष्य वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। सोनी ने भजन  “उठ जाग मुसाफिर भोर भई“ की प्रस्तुति दी अन्त में बताया की आर्य समाज केकड़ी द्वारा दिनांक 13.फरवरी को आर्य समाज केकड़ी में भव्य ऋषि बोद्ध दिवस मनाये जाने की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में वीर सिंह अलुदिया, मंत्री सत्यनारायण सोनी, यज्ञमुनी, फूलचन्द नागोरिया ,मूलचन्द महावर ,छोटूलाल कुमावत, तेजमल पंवार, गोपाल षर्मा, मनसा राम, सहित सभी आर्यजन उपस्थित हुयें।
error: Content is protected !!