छात्राध्यापिकाओं ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन

एमएलडी कॉलेज में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह हुआ सम्पन्न,

केकड़ी,
मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक चंद्रप्रकाश दूबे ने किया इस अवसर पर दुबे ने कहा कि आप आज ,की छात्र व भविष्य की शिक्षक हो आपकेे अंदर बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी हुई है इस् मंच के माध्यम से खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा आप उनका प्रदर्शन कर दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकती है खेलकूद व सांस्कृतिक सप्ताह के कार्यक्रमों में बीएड,एसटीसी एवम बीए बीएड,बीएससी बीएड की छात्राओं ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया सभी कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ अविनाश दुबे की देखरेख में संपन्न हुए शारीरिक प्रशिक्षक सत्यनारायण जोशी ने सभी खेल प्रतियोगिताएं विधिवत संपन्न करवाई जिसमें जगदीश लाल विजय खेमराज विजय,प्रेमलता जोशी,हेमंत मीणा, धर्मेंद्र,कमलेश शर्मारविंद्र सिंह,दीपक पांचाल एवं नेहा प्रधान ने निर्णायक एवं प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
प्राचार्य डॉक्टर राम लाल वर्मा के मार्गदर्शन में सभी प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई,
सप्ताह पर्यंत आयोजित सभी खेल प्रतियोगिताये सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग में अलग-अलग आयोजित की गई जिसमें सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पूजा साधु प्रथम सोना धोबी द्वितीय,200 मीटर दौड़ में पूजा साधु प्रथम ममता जाट द्वितीय 25 मीटर दौड़ दिलबर नागर प्रथम पूजा साधु द्वितीय गोला फेंक ममता जाट प्रथम सीमा जाट द्वितीय तश्तरी फेंक सीमा जाट प्रथम आ्रामी कुमावत द्वितीय लंबी कूद में आशा धाकड़ प्रथम व सोना डोब द्वितीय स्पीड बाद में मनीषा साहू प्रथम अक्षिता राठौड़ द्वितीय कैरम प्रतियोगिता मैं अनिता राजपुरोहित प्रथम ने राज धाकड़ द्वितीय शतरंज में अनामिका खिड़िया विजेता मनीषा साहू उप विजेता बैडमिंटन नेराज धाकड़ विजेता ममता जाट उपविजेता ।
जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में वंदना वैष्णव प्रथम पूजा माली द्वितीय 200 मीटर दौड़ में मीनाक्षी बड़ोला प्रथम वंदना वैष्णव द्वितीय 25 मीटर रस्सीकूद दौड़ में पूजा माली प्रथम भारती गुर्जर द्वितीय, गोला फेंक प्रिया चौधरी प्रथम भारती गुर्जर द्वितीय लंबी कूद आरती गुर्जर प्रथम प्रिया चौधरी द्वितीय तश्तरी फेंक में वंदना वैष्णव प्रथम भारती गुर्जर द्वितीय स्पीड बॉल में भारती गुर्जर प्रथम राधिका साहू द्वितीय केरम में अनुराधा नायक विजेता अनुष्का वैष्णव उपविजेता बैडमिंटन में दीप्ति वैष्णव विजेता मीनाक्षी शर्मा उपविजेता रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गीत में ट्विंकल आचार्य प्रथम पूजा द्वितीय सामूहिक गीत में मनीषा ग्रुप प्रथम रुबीना ग्रुप द्वितीय एकल नृत्य में मीनाक्षी शर्मा प्रथम दीप्ति वैष्णव द्वितीय सामूहिक नृत्य मैं सोनू पार्टी प्रथम नेराज पार्टी द्वितीय स्थान पर रही

error: Content is protected !!