महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयन्ती मनाई गई

केकडी़,
राजकीय पायलेट माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयन्ती उत्साह पूर्वक मानायी गई। प्रारम्भ में नरेन्द्र सिंह भाटी षा.षि. द्वारा षिक्षा विभाग राजस्थान की मुख्य प्रत्रिका षिविरा में प्रकाषित महर्षि दयानन्द सरस्वती की जीवनी का वाचन किया गया, कार्यक्रम में यज्ञमुनी द्वारा छात्रो को बताया की महर्षि दयान्नद सरस्वती ने षिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जिसमें गुरूकुल षिक्षा, महिलाओ के लिये षिक्षा, सतीप्रथा, बाल विवाह का विरोध आदी समाज सुधार के अनेक कार्य किये, वीरसिंह अलुदिया ने बताया महर्षि दयानन्द महर्षि आधुनिक भारत के जनक स्वराज्य के प्रथम उद्घोष रहे, प्रधानाध्यापक पाठक षषिमौली ने बताया की महर्षि दयानन्द सरस्वती को समाज में व्याप्त कुरितियो को मिटाने में एवं षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किये, सत्यनारायण सोनी ने बताया की महर्षि दयानन्द सरस्वती ने अपने अमगर ग्रन्थ “सत्यार्थ प्रकाष“ में ईष्वर ,जीव एवं प्रकृति के बारे में बताया जिसमें जीवन के सभी पहलुओ छुआ है और सभी को इसे पढ़ना चाहियें। सुमित्रा पारीक ने राष्ट्रीय प्रार्थना “ब्रह्मन्! स्वराष्ट्र में हों, द्विज ब्रह्मतेजधारी“ की प्रस्तुति दी कार्यक्रम का संचालन कवि देवकरण मेघवंषी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पाठक षषिमौली, वीर सिंह अलुदिया, सत्यनारायण सोनी, यज्ञमुनी, मूलचन्द महावर , गोपाल षर्मा, सुमित्रा पारीक, कवि देवकरण रामरतन चौधरी, योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, कमलेष कुमार बसेर, ललीता नामा, पुष्पा षर्मा , बद्रीलाल बैरवा विजय लक्ष्मी, कान्ता षर्मा, प्रर्मिला जैन, हेमराज जेतवाल, नरेन्द्र सिंह भाटी, विजय सागर, सहीत विद्यालय के सभी विधार्थी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!