देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना का पर्व—-महाशिवरात्री Part 3

डा. जे.के.गर्ग
शिव महादेव क्यों हैं?— बड़ा या महान बनने के लिए त्याग, तपस्या, धीरज, उदारता और सहनशक्ति की आवश्यकता होती है। विष को अपने भीतर ही सहेज कर आश्रितों के लिए अमृत देने वाले होने से एवं विरोधों, विषमताओं के मध्य संतुलन रखते हुए अपने विशालकाय परिवार को एक बना रखने की शक्ति रखने वाले शिव ही महादेव हैं।

जानिये भोले शिवशंकर से जुड़े रोचक तथ्य और इनमें छिपे लाइफ मैनेजमेंट के गुर—–

भगवान शिव को क्यों श्मशान का निवासी बोला जाता है?—-भोलेनाथ के सांसारिक होते हुए भी श्मशान में निवास करने के पीछे लाइफ मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण रहस्य छिपा है। जहाँ संसार मोह-माया का प्रतीक है वहीं दुसरी तरफ श्मशान वैराग्य का। भगवान शिव कहते हैं कि आदमी को संसार में रहते हुए अपने कर्तव्य पूरे करने चाहिये वहीं मोह-माया से दूर भी रहना चाहिये। क्योंकि शरीर और संसार नश्वर है। एक न एक दिन ये सबकुछ नष्ट होने वाला है। इसलिए संसार में रहते हुए भी किसी से मोह नहीं रखते हुए अपने कर्तव्य पूरे करने के साथ साथ एक वैरागी की तरह जीना चाहिये।

प्रस्तुतिकरण—–डा.जे.के.गर्ग

सन्दर्भ——– विभिन्न पत्र पत्रिकायें, शिव भक्तों से प्राप्त जानकारियां एवं मेरी डायरी के पन्ने आदि

error: Content is protected !!