बजट को सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला बताया

आज 12 फरवरी 2017 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा विधानसभा प्रस्तुत किए गए बजट 2018 2019 को सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना के साथ सभी वर्गों को राहत पहुंचाने वाला बताया है भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि यह बजट पूरी तरह किसानों ,व्यापारियों, गरीबों, महिलाओं,युवाओं , उद्यमियों के प्रति समर्पित है मुख्यमंत्री जी ने जनता पर कोई भी अतिरिक्त भार नहीं डालकर ढेर सारी राहते सभी को पहुंचाइ है

अजमेर को माननीय मुख्यमंत्री जी ने लगभग 100 करोड़ की लागत की अनेकों सौगातें दी है

जिनमें अजमेर के यातायात को सुगम बनाने के लिए अजमेर से पुष्कर तक घाटी में टनल निर्माण,

अजमेर आर्य समाज का केंद्र है यहां पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी के नाम पर स्मारक पर संग्रहालय का निर्माण,

अजमेर के संभाग स्तरीय जेएलएन चिकित्सालय में कैथ लैब का निर्माण तथा यहां की आवश्यकताओं के अनुरूप शिशु रोग विभाग में 8 वेंटिलेटर लगाने से मरीजों को अजमेर में बड़ी राहत मिलेगी

अजमेर में सेन महाराज का पैनोरमा

साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हेड पंप पर 15 किलोमीटर सड़क से यहां की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी

मुख्यमंत्री जी ने किसानों का 50,000 तक का ऋण माफ कर तथा ब्याज माफ कर किसानों का स्तर ऊपर उठाने के लिए अनेकों घोषणा की है

व्यापारीयो के कल्याण के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन , औद्योगिक क्षेत्र में अनेकों रहते देकर रुग्ण इकाइयों को समस्याओं से निजात दिलाना,

मुद्रांक एवं पंजीयन में सभी वर्गों को राहत देकर शुल्क में कमी करना

मुख्यमंत्री जन आवास में राहत सड़क दुर्घटनाओं से राहत के लिए विशेष कदम उठाना प्रदेश में पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए घोषणाएं,

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना में इस वर्ष में 900000 से बढ़ाकर 700000 का लक्ष्य निर्धारित करना

200000 नए कृषि कनेक्शन पत्रकारों को भूखंड आवास के लिए 2500000 का ऋण पर ब्याज अनुदान

85 प्राप्त बालिकाओं को स्कूटी वितरण के साथ ही मुख्यमंत्री जी ने निवेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए हैं

मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सक्षम योजना 5 लाख बालिकाओं को लाभ ,

80 साल से अधिक उम्र के लोग रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे से सहयात्री को भी 50 परसेंट छूट

दिव्यांगों के कल्याण के लिए अलग से दे दिया कोष की स्थापना सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना में 50000 तक का ऋण ैब् ैज् पिछड़ों के लिए भैरों सिंह जी शेखावत से नाम से योजना क्रियान्वित

महिला कर्मचारियों को 2 साल के चाइल्ड केयर लीव

हर जिले में नंदी गौशाला के लिए 5000000 का अनुदान

1832 विद्यालयों के क्रमोन्नत के साथ ही 54000 तृतीय श्रेणी 9000 है तीय 77000 रिक्त पदों पर भर्ती,

5518 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती,

शहीदों के आश्रितो को 25 लाख 80 हजार

यूपीएससी प्रतियोगियों के इंटरव्यू में रोडवेज किराया फ्री

मिड डे मील में दूध भी जोड़ना

फसलों के मूल्य समर्थन खरीद के लिए 500 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन 350 करोड़ के नए भंडार

पिछले 4 वर्षों में विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भरता व नए-नए विभिन्न श्रेणियों के विद्युत ग्रिड स्टेशन की की घोषणा

मुख्यमंत्री जी ने राज्य को विकास के पायदान पर प्रथम क्रमांक पर ले जाने का प्रयास किया है मुख्यमंत्री जी ने इस बजट में युवा तथा खिलाड़ियों का भी विशेष ध्यान रखा है युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ ही युवा आइकॉन पर भी घोषणाओं से युवा वर्ग लाभान्वित होगा

वही रोजगार के कई अवसर माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस बजट में दिए हैं किसानों के लिए 305 हॉर्स पावर विद्युत कनेक्शन के लिए 7ः अनुदान कृषि कॉलेजों की निजी क्षेत्र से स्थापना नए कृषि महाविद्यालय दीनदयाल ज्योति ग्राम योजना के तहत 700000 नए विद्युत कनेक्शन देने की घोषणा जयपुर में 10 करोड़ की लागत से सड़क सुरक्षा केंद्र खोलने की घोषणा लघु और सीमांत कृषकों की शास्त्रीय और ब्याज माफ की घोषणा के साथ ही गरीबों के आवास पर रजिस्ट्री में बड़ी छूट ईडब्ल्यूएस के मकान पर 2ः की बजाय 1ः ड्यूटी एलआईजी मकान पर 3रू30 प्रतिशत की वजह 2ः ड्यूटी किसानों का अभी और भविष्य में स्थाई लगान माफ कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा जनजातीय क्षेत्रों को सौगात 2000 पटवारियों की नई भर्ती खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए यूथ आइकन स्क्रीन शुरू, महिला कर्मचारियों को 2 साल की चाइल्ड केयर लीव

इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी मानदेय बढ़ाया गया सहित मुख्यमंत्री जी ने इस बजट में अजमेर सहित संपूर्ण राज्य के लिए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के मंत्र को साकार किया है भाजपा अजमेर ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने हमेशा किसानों पर कर्ज चढ़ाया और उनका मर्ज बढ़ाया लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर एक अभूतपूर्व कदम उठाया है आज मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी बजट की सराहना करते हुए भाजपा के शिक्षा में पंचायत राज मंत्री श्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गहलोत,ए. डी. ए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, रासा सिंह रावत, श्रीकिशन सोनगरा,पूर्णा शंकर दशोरा,हरीश झामनानी ,बाबूलाल सिंगारिया ,उपमहापौर सम्पत सांखला, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह शेखावत, रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ,योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी मुकेश खींची, सोहन शर्मा ,बलराज कच्छावा सोमरत्न आर्य,विनीत पारीक,रश्मि शर्मा,प्रशांत यादव,शफीक खान,मनीष मारोठिया,जीतेन्द्र चौहान,मीडिया संयोजक अनीश मोयल, रचित कच्छावा ओमप्रकश भड़ाना,संदीप गोयल,अनुपम गोयल,कँवल प्रकश,नीरज जैन,सरोज जाटव,तुलसी सोन आदि ने बजट की सहराहना की है

अरविन्द यादव

error: Content is protected !!