बजट झूठ का पुलिन्दा है

अजमेर 12/02/2018, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट विवेक पाराशर, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने राजस्थान सरकार के द्वारा पेश किये गये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि पेश हुआ बजट झूठ का पुलिन्दा है | पेश बजट में बेरोजगारों के रोजगार के बारे में कुछ नहीं है, कर्मचारियों के सांतवे वेतन आयोग के विषय में बजट में कुछ नहीं दिया है, बजट सरकारी कर्मचारियों का दमन करने वाला है | अजमेर व पुष्कर के लिए बजट में कोई सकारात्मक घोषणा नहीं है जैसे पुष्कर घाटी में सुरंग बनाना, पुष्कर रोड पर दयानंद स्मारक निर्माण का पीछे डेढ़ सालों से एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेडा राग अलाप रहे हैं परन्तु कुछ भी नहीं हुआ है | बजट में अजमेर के वकीलों के लिए चार वर्ष पूर्व राज्य उपभोक्ता मंच की बेंच स्थापित नहीं हो पायी है जिससे सरकार के बजट में मात्र थोथी घोषणाए ही हैं |
पाराशर, अग्रवाल व गंगवाल ने सरकार के अंतिम कार्यकाल का अंतिम बजट बताया है और आरोप लगाया है कि पिछले चार साल के बजट की घोषणाओ को अमली जामा पहनाने में सरकार असफल रही है और 6 माह विधान सभा चुनावों के कारण आचार संहिता लग जाएगी और विधान सभा चुनाव आ जायेंगे | ऐसे में जनता को झूठे सपने दिखा कर वोट बटोरने का सपना पूरा नहीं हो सकता | मतदाता इस बजट का जवाब विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार को हरा कर देंगे | इस बजट को कांग्रेसजन ने बेरोजगारों, व्यापारी, वकील व आम नागरिक, सरकारी कर्मचारीयों के लिए जनविरोधी बजट बताया है |

error: Content is protected !!