होली व बादशाह मेला व्यवस्था संबंधी बैठक 22 फरवरी को

ब्यावर, 16 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में होली एवं प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बादशाह मेले के दौरान कानून व आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने संबंधी बैठक कार्यालय सभागार में 22 फरवरी को सायं 4 बजे आयोजित होगी। बैठक में बादशाह मेला समिति के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बादशाह मेला 3 मार्च 2018 को मनाया जाएगा। –00–
तकनीकी शिक्षा चेतना सप्ताह के तहत कार्यशाला का आयोजन
ब्यावर, 16 फरवरी। तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा चलाए जा रहे सीटीएस के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीण, पिछड़े व अति पिछड़े क्षेत्रों में जाकर शिक्षा साथ-साथ तकनीकी शिक्षा के महत्व को बताने हेतु विभिन्न सरकारी स्कूलों में संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे तकनीकी शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 12 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाले कार्यकारी सप्ताह में विभिन्न व्यावसायिक ट्रेडो के प्रति विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।
प्रतिनिधि मण्डल के रास बिहारी शर्मा ने बताया कि काउन्सलिंग, प्रशिक्षण, प्रर्दशनी, कम्पनी प्लेसमेंट व ट्रेनिंग एवं केन्द्र की योजनाओं द्वारा होने वाली सुविधाओं की जानकारी छात्रों का दी गई। तकनीकी शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा के लिए मार्गदशन दिया गया। जिसके अन्तर्गत मगरा क्षेत्रा के जवाजा, सनवीरा, काबरा, देवता, सारोठ, सुरडिया, चाग-चितार व नानना की विद्यालयों में कार्याशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलदीप सिंह, सूर्य प्रकाश प्रजापत, जाकिर हुसैन, जान मोहम्मद एवं असलम खान आदि सदस्यगण उपस्थित हुए। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 19 फरवरी को
ब्यावर, 16 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार कक्ष में 19 फरवरी सोमवार को सायं 4 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। श्री समारिया ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करें।–00–

error: Content is protected !!