चेटीचंड 18 मार्च को, शोभायात्रा 19 मार्च को

सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल साहिब के अवतरण दिवस चेटीचण्ड (सिंधियत)दिवस के अवसर पर पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित शोभायात्रा( जुलूस) सहित तीन दिवसीय कार्यक्रम दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
यह निर्णय पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सिंधी समाज के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा रखी गई मीटिंग लिया गया।
यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झूलेलाल धाम में चेटीचण्ड 18 मार्च को मनाया जाएगा व इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा चेटीचंड की छुट्टी 19 मार्च पर रखे जाने के फलस्वरूप चेटीचण्ड के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा 19 मार्च सोमवार को निकाली जाएगी।
मीटिंग में सर्वश्री दौलतराम पमनानी, जयकिशन पारवानी, शंकरदास बदलानी, ताराचंद लालवानी, कंवल प्रकाश किशनानी, हरि चंदनानी, तुलसी सोनी, महेंद्र कुमार तीर्थाणी,हरीश वरयानी, राधाकृष्ण आहूजा, भगवानदास कलवानी, मोती मुखी,राजकुमार हरिरामानी आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!