केबल ऑपरेटर रहेगा जीएसटी युक्त रसीद देने के लिए पाबंद

अजमेर, 16 फरवरी। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने समस्त निजी टेलिवीजन केबल ऑपरेटर्स को पाबंद किया कि उपभोक्ता को मासिक शुल्क की जीएसटी युक्त रसीद (इनवॉइस) देंवे।
श्री सेंगवा ने कहा कि एमएसओ द्वारा स्थानीय केबल ऑपरेटर से प्राप्त राशि का जीएसटी युक्त इनवॉइस दिया जाएगा। इनवॉयस के अनुसार निर्धारित राशि का अन्तरण ऑनलाइन अथवा चैक के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस इनवॉइस के आधार पर ही केबल ऑपरेटर द्वारा वसूली गई मासिक शुल्क की राशि का इनवॉइस उपभोक्ता को दिया जाएगा। इसी प्रकार एमएसओ द्वारा सब्सक्राइब मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू होना आवश्यक है। इससे उपभोक्ताओं के द्वारा देखे जाने वाले टीवी चैनलों की वास्तविक मॉनिटरिंग हो पाएगी। उपभोक्ताओं को केवल उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा जिन्हें वे देखते है।
उन्होंने कहा कि डिजीटल प्रसारण में एमएसओ द्वारा समस्त फ्रिक्वेंसीज को भरा हुआ रखा जाना आवश्यक है। इससे विभिन्न चैनलों की पायरेसी रूकेगी। केबल ऑपरेटर्स उपभोतओं के केवाईसी फॉर्म प्राप्त कर एमएसओ को उपलब्ध करवाएगा। एमएसओ इन सूचनाओं को संकलित करके सैट टॉप बाक्स इंक्रिप्ट की सूचना सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक को भेजेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भोलाराम ने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित एनालॉग सिग्नल की जांच पुलिस थाने के बीट कांसटेबल द्वारा 10 दिन में करवायी जाएगी। इसके साथ ही समस्त थानाधिकारी अपने क्षेत्र में कार्यरत सभी केबल ऑपरेटर्स की सूचना इसी समयावधि में तैयार करके भेजेंगे। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, आकाशवाणी के श्री प्रदीप शर्मा, दूरदर्शन के श्री संतोष कुमार भाटी, राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय के डॉ. उमेश भार्गव, राजस्थान महिला बाल कल्याण मण्डल चाचियावास की श्रीमती क्षमा काकड़े, दयानंद बाल सदन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सोम रतन आर्य, राजस्थान इंफोटेक के श्री उत्तम खान उपस्थित थे।

उर्स संबंधी बैठक 20 फरवरी को
अजमेर, 16 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में उर्स मेला 2018 से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक मंगलवार 20 फरवरी को सायं 4 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने दी।

संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 23 फरवरी को
अजमेर, 16 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में संभाग के जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने दी।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
ब्यावर क्षेत्र में2 कार्यो के लिए ़ 15 लाख रूपये स्वीकृत
अजमेर, 16 फरवरी। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री शंकर सिंह रावत की अनुशंषा पर 2 कार्याे के लिए 15 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसकी प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि ग्राम पंचायत दुर्गावास में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किए है। जबकि ग्राम पंचायत सुहावा में ग्राम फतेहपुर प्रथम में तेजाजी के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

error: Content is protected !!