तनावमुक्त होकर परीक्षा दें विद्यार्थी, अवश्य मिलेगी सफलता

शिक्षा राज्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षार्थियों को समझाए सफलता के सूत्र
राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ आयोजन

अजमेर, 17 फरवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। बालिकाएं आज प्रत्येक क्षेत्र में परचम फहरा रही हैं। वे अपने भविष्य की स्वयं निर्माता हैं। स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें जीवन के प्रति अपना लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय, द्रोपदी देवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सिंधी देहलीगेट बालिका विद्यालय की छात्राओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने शिक्षा, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआें, अजमेर शहर में कराए जा रहे विकास कार्यो तथा बालिकाओं की काउंसलिंग आदि विषयों पर छात्राओं से बातचीत की। उन्होेंने न सिर्फ स्वयं अपनी बात रखी बल्कि बालिकाआें के विचारों को भी जाना।
उन्होंने विद्यार्थियों के साथ परीक्षा के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है। सामान्य दिनो की तरह गम्भीरता से विद्यालय आकर परीक्षा देंवे। आत्म विश्वास के साथ परीक्षा देने से अपेक्षाकृत अच्छे अंक प्राप्त होते है। साथ ही अध्ययन के समय एकाग्रचित होकर पढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र प्राप्त होते ही उसको एक बार पढ़ लेना चाहिए। जो प्रश्न सबसे अच्छी तरह आता हो उसे पहले हल करें। इसके पश्चात एक-एक कर अधिकतर प्रश्नों के उत्तर कॉपी में लिख लें। अंत में उन प्रश्नों पर ध्यान केन्द्रीत करें जो कम आते हो।
कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने बालिकाओं से कहा कि स्कूल जीवन भविष्य की नींव होता है। हमें अपनी रूचि, क्षमता और संभावनाओं को ध्यान में रखकर भविष्य का लक्ष्य तय कर लेना चाहिए। बालिकाएं झिझक छोड़कर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना पथ चुने और पूरे समर्पण व साहस के साथ लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाएं। कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही होता।
शिक्षा राज्यमंत्री ने बालिकाओं को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। छात्राओं से इन विषयों पर उनके सुझाव भी पूछे गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रंजना अग्रवाल, श्रीमती नीलम गुप्ता, श्री मेहुल गर्ग सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

हाथीखेड़ा में 67 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण
विद्यार्थी अखबार पढ़ने की डाले आदत – श्री देवनानी
25.69 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास

अजमेर, 17 फरवरी। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान में अभिवृद्धि के लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने यह बात हाथीखेड़ा में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह में कही।
श्री देवनानी ने हाथीखेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का है। विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन करना चाहिए। समाचार पत्र पढ़ने की आदत विकसित होने से आधुनिक दुनिया के साथ चलने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वार्गींण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यार्थियों को मिड डे मिल में तीन दिन तक दूध उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विभिन्न पुरस्कारों एवं प्रात्साहनाें से विद्यार्थियों को अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से संकल्प दिलाया कि वे पढ़कर अजमेर, राजस्थान एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को हाथीखेड़ा पंचायत क्षेत्र में 67 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण व 25 लाख 69 हजार के विकास कार्यो का शिलान्यास किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीखेड़ा में रमसा के अन्तर्गत 23 लाख 69 हजार की राशि से तीन कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बोराज भाटी की डांग फायसागर रोड़ में शोभाग के घर से कमला मेघवंशी के घर तक 5 लाख की तथा सीसी रोड से गोविन्द के मकान तक 8 लाख लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। काजीपुरा फायसागर रोड़ में लक्की चौराहे पर डामर सडक से नारायण के मकान तक 10 लाख से निर्मित सड़क व डामर सडक से प्रभु पेमा के मकान तक 5 लाख से निर्मित सीसी रोड तथा भैरू मंदिर रोड पर 5 लाख से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया। साथ ही काजीपुरा में विधायक कोष से प्रदत्त 4 लाख से बालाजी मंदिर के पास हथाई में निर्मित खुला तिबारा निर्माण का भी लोकार्पण किया गया। हाथीखेडा में सम्पत के मकान से कमलेश के मकान तक 10 लाख की राशि से, डामर सडक से शंकरसिंह के गोदाम की ओर 10 लाख से तथा पुरानी पंचायत भवन से लालसिंह के मकान तक 10 लाख की राशि से निर्मित पक्की सडक का लोकार्पण किया तथा अटल सेवा केन्द्र के पास 2 लाख की राशि से निर्मित होने वाले महिला स्नानागार का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनिता रावत, जिला परिषद सदस्य श्री शमशेर सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्री शंकर सिंह रावत, स्थानीय सरपंच श्रीमती मतिया भाट, उपसरपंच श्री लाल सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!