मौसमी बीमारियों के प्रति रहे जागरूक

अजमेर, 26 फरवरी। विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक रहने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने कहा कि जिले में मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष जागरूकता बरती जानी आवश्सक है। स्वाइन फ्लू के लिए विभिन्न क्षेत्रों की नियमित स्कि्रनिंग की जानी चाहिए। इस संबंध में स्थानीय कार्मिकों द्वारा घर-घर सर्वे किया जाए। विद्यार्थियों में स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रार्थना सभा में जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दौरान स्वाइन फ्लू होने के कारण, लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। सांसद एवं विधायक कोष की तकनीकी स्वीकृति समय पर जारी करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह, उपवन संरक्षक श्री अजय चित्तौड़ा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!