मारवाड़ ज. – भिंवालिया रेल खण्ड की डबलिंग का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण

रेल यात्रियों की संख्या तथा व्यस्त मार्ग को ध्यान में रखते हुए अजमेर मंडल पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिस से अधिक रेल सेवाओं का संचालन किया जा सके ताकी रेल यात्रियों को अधिक रेल सुविधा तथा उनके समय की बचत हो। इसी उद्देश्य से आज मारवाड़ ज. – भिंवालिया स्टेशनों के बीच 22.88 किलोमीटर लम्बे दोहरीकृत मार्ग का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री सुशील चंद्रा द्वारा किया गया l जिसके अन्तर्गत रेल संरक्षा आयुक्त श्री सुशील चंद्रा द्वारा इस खंड के स्टेशन, ब्रिज, ट्रैक, जॉइंट्स काँटों आदि का निरक्षण किया गया और स्पीड ट्रायल द्वारा इस ट्रैक की गति क्षमता की जाँच की । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला सहित मंडल के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार इस वर्ष अजमेर मंडल पर दोहरीकरण हेतु 435.20 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है| 354 किलोमीटर के अजमेर-पालनपुर खंड का दोहरीकरण अलग अलग पेच में किया जा रहा है। तथा सम्पूर्ण कार्य दिसम्बर 2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। आज रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिमक्षेत्र, मुम्बई श्री सुशील चंद्रा द्वारा मारवाड़ ज. व भिंवालिया के बीच दोहरीकृत मार्ग का सघन निरीक्षण किया गया l इससे पूर्व हाल ही में दिनांक 11.1.18 को मोरिबेडा –रानी के बीच 40 किलोमीटर के रेलखंड दोहरीकरण का कार्य पूरा कर रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसके स्वीकृति प्राप्त हो गयी है फलस्वरूप अगले माह में इस दोहरीकृत रेल खंड को भी रेल संचालन हेतु खोल दिया जायेगा । इससे पूर्व दिनांक 30.12.17 को चंदावल-गुड़िया के बीच 11 किलोमीटर के रेलखंड दोहरीकरण का कार्य पूरा कर रेल संचालन प्रारंभ किया गया है। अजमेर मंडल पर अब तक 100 किलोमीटर रेल मार्ग का दोहरीकरण हो चूका है और अब मारवाड़ ज. व भिंवालिया के बीच 22 किलोमीटर मार्ग का दोहरीकरण हो गया है जिस पर रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति के पश्चात् संचालन प्रारंभ किया जायेगा। श्री सुशील चंद्रा ने मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला व अन्य अधिकारिओं के साथ इस दोहरीकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। रेल संरक्षा आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने इस खंड का बारीकी से निरीक्षण किया l
मारवाड़ ज. – भिंवालिया खण्ड डबलिंग की विशेषताये-
1. लम्बाई – 22.88 किमी 2. माईनर ब्रिज – 11 3. मेजर ब्रिज – 10 4. स्टेशन – 04 (मारवाड़ ज., आउवा, बंता रघुनाथगढ़, भिंवालिया) 5. आर यू बी – 5
वरिष्ठ जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!