पुरी के प्रभार संभालने के बाद चिकित्सालय में सफाई सहित कई अच्छे बदलाव नजर आए

केकड़ी
केकड़ी क्षेत्र के नागरिकों को दुर्घटना में हताहत होने वाले रोगियों को रक्त की कमी पर होने वाली असुविधा से शीघ्र निजात मिलने वाली है ,
राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी जी आर पुरी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक की तैयारियां काफी समय से चल रही थी इसका लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक खाना पूर्ति पूरी होने के बाद दिल्ली से आने वाली टीम का फाइनल राउंड हो गया है उनके द्वारा बताई गई कुछ कमियां दूर कर दी गई है और मार्च तक ऑनलाइन लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा, ब्लड बैंक के सुचारु संचालन के लिए चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों व लेब टेक्निशियंस को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर में आवश्यक ट्रेनिंग के लिए भेज दिया गया है जिससे वे रक्त संग्रहण के कार्य में निपुण होकर व्यवस्था संभालेंगे।
साथ ही प्रभारी पुरि ने बताया कि रोगियों की सुविधा के लिए ई ओषधि के तहत पर्ची बनाने की कम्प्यूटराइज्ड व्यवस्था प्रारम्भ की गई है जिससे रोगि पर्ची सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से जयपुर तक जुड़ जाएगी व भविष्य में आवश्यकता होने पर पुरानी पर्ची का रिकार्ड सुलभ हो जाएगा,नई व्यवस्था में शुरू में थोड़ा वक्त ज्यादा लग सकता है पर इसके फायदे अनेक है अतः सभी सहयोग करे व पूरी जानकारी दे साथ ही मोबाइल नम्बर भी लिखाये इससे भी पुराना रिकार्ड मिलने में सहयोग मिलेगा,
साथ ही चिकित्सालय में नव निर्मित वार्डो का उपयोग चालू किया जा रहा है जिससे महिला वार्ड ओर बढ़ाये जाएंगे व वार्ड में बेड की संख्या कम की जाएगी जिससे वार्ड में जगह की उपलब्धता बढ़ेगी व महिला वार्ड के पास बगीचे का विकास कर इसे महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा तथा आवश्यकता होने पर महिला वार्ड में अनावश्यक पुरुषों का प्रवेश निषिध्द किया जाएगा,
चिकित्सालय के प्रभारी का दायित्व डॉ पूरी के संभालने के बाद चिकित्सालय परिसर का कायाकल्प हो गया व परिसर निखरा हुआ नजर आरहा है ,
डॉ पूरी ने केकड़ी नगर के भामाशाहों से भी आव्हान किया है कि वे परिसर का अवलोकन करे व व्यस्था में अपना सहयोग प्रदान करे।

error: Content is protected !!