दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना : 15 स्थानों पर लगेंगे 4 मार्च को शिविर

अजमेर, 28 फरवरी। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत 19 जून, 2016 से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई थी। इस अभियान के तहत 4 मार्च को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 9 सर्किल में कुल 15 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 4 मार्च को राजसमंद, नागौर, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, झुंझुनूं एवं सीकर में 2-2 तथा प्रतापगढ, अजमेर एवं भीलवाड़ा में एक-एक स्थान पर लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि यह शिविर नागौर सर्किल में नागरी एवं जायल में शिविर आयोजित होंगे। राजसमंद सर्किल में स्वादडी एवं पचमाता में शिविर आयोजित होंगे। झुंझुनूं सर्किल में खेरला एवं डढोतकलां में शिविर लगेंगे। डूंगरपुर सर्किल मंे खलिल एवं खंाथरी में शिविर लगेंगे। प्रतापगढ़ सर्किल में बम्बोरी में शिविर लगेंगे। चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में छापरी एवं हिंगोरिया में शिविर लगेगें। सीकर सर्किल में बैद्य की ढाणी एवं दादिया रामपुरा में शिविर लगेंगे। भीलवाड़ा मंे सरथला में शिविर लगेंगे। अजमेर सर्किल मंे मसूदा में शिविर लगेगा।

—000—

2 लाख 58 हजार 645 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी

अजमेर, 28 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक 2 लाख 58 हजार 645 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।

निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 2 लाख 39 हजार 779 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल 2 लाख 58 हजार 645 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हैं। उन्होंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में झुंझुनूं में 37 हजार 840 बिल है जबकि सीकर में 33 हजार 768, भीलवाड़ा में 33 हजार 645, डूंगरपुर में 30 हजार 529, नागौर में 26 हजार 921, उदयपुर सर्किल में 23 हजार 347, चित्तौड़गढ़ में 17 हजार 139, अजमेर जिला वृत्त 17 हजार 136, बांसवाड़ा में 15 हजार 261, प्रतापगढ़ सर्किल में 11 हजार 546, राजसमन्द में 6 हजार 400 तथा अजमेर शहर में 5 हजार 113 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

error: Content is protected !!