बिजली चोरी रोकने का विशेष अभियान, होटल, ढाबा एवं रेस्टोरेन्ट पर मारे छापे

एक करोड़ 24 लाख 88 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl 450अजमेर, 4 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार गुरूवार को सतर्कता दलों एवं ओ.एण्ड एम. विंग दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए गुरूवार को होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेन्ट पर बिजली चोरी की विशेष जांच की गई। इसके तहत विभिन्न वृत्तांे के 1657 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 840 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल एक करोड़ 24 लाख 87 हजार 911 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 4 जून को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में सतर्कता दलों द्वारा अजमेर वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर चोरी पकड़कर 7 लाख 78 हजार 461रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 26 स्थानों पर जांच कर 21 स्थानों पर चोरी पकड़कर 4 लाख 94 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 49 स्थानों पर जांच कर 36 स्थानों पर चोरी पकड़कर 13 लाख 23 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर चोरी पकड़कर 5 लाख 84 हजार 450 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 68 स्थानों पर जांच कर 36 स्थानों पर चोरी पकड़कर 13 लाख 20 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर 13 स्थानों पर चोरी पकड़कर 7 लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर चोरी पकड़कर 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर एक स्थान पर चोरी पकड़कर 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 20 स्थानों पर जांच कर 18 स्थानों पर चोरी पकड़कर 4 लाख 82 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

ओ.एण्ड एम. विंग द्वारा जांच –
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि गुरूवार को ओ.एण्ड एम. विंग के दलों द्वारा भी होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेन्ट पर बिजली चोरी की विशेष जांच की गई। इसके तहत विभिन्न वृत्तांे के 1424 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 680 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 65 लाख 31 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि ओ.एण्ड एम. के जांच दलों द्वारा अजमेर जोन में कुल 379 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 133 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 13 लाख 27 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी प्रकार झुंझुनूं जोन में कुल 340 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 100 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 9 लाख 48 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी प्रकार उदयपुर जोन में कुल 705 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 447 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 42 लाख 56 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि गुरूवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 22 प्रकरण दर्ज कर कुल 5 प्रकरणों का निस्तारण कर 43 हजार 882 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि मकराना में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 27 हजार 976 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया जबकि नागौर एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 392 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी प्रकार बड़ी सादढ़ी मंे 2 प्रकरणों में 10 हजार 514 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
—000—
16 हजार 267 बन्द एवं खराब मीटर बदले
अजमेर, 4 जून। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह के दौरान कुल 16 हजार 267 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बदले गए मीटरांे में 13 हजार 96 मीटर सिंगल फेस के तथा 3 हजार 171 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे उदयपुर सर्किल में 2 हजार 26 मीटर, नागौर सर्किल मंे एक हजार 766 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में एक हजार 442 मीटर, राजसमन्द सर्किल मंे एक हजार 430 मीटर, सीकर सर्किल मंे एक हजार 293 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे एक हजार 220 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में एक हजार 189 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 803 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 741 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 593 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 451 मीटर तथा प्रतापगढ़ सर्किल मंे 142 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 3 हजार 171 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में 628 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 583 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 361 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 319 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे 315 मीटर, नागौर सर्किल में 309 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 225 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 142 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 136 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 74 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 52 मीटर तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 27 मीटर बदले गए हैं।

error: Content is protected !!