किशनगढ़ से श्रवणबेलगोला के लिए एक ट्रक गेंहू का आटा रवाना

मदनगंज-किशनगढ़। श्रवणबेलगोला में गोमटेश्वर भगवान बाहुबली स्वामी जी कि विश्व की अद्वितिय प्रतिमा जी के बारह वर्षों के बाद सदी के दूसरे महामस्ताकाभिषेक के अवसर पर अन्न मुहिम के तहत एक गेंहू के आटे के ट्रक को आज विधायक भागीरथ चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार व सभापति सीताराम साहू ने हरी झण्डी दिखाकर सिटी रोड स्थित जैन भवन से श्रवणबेलगोला के लिए रवाना किया।
मीडिया प्रभारी विकास छाबड़ा ने बताया कि गेंहू के ट्रक के पुण्यार्जक विमलकुमार प्रेमचंद बडज़ात्या, राजकुमार जयकुमार दोषी, कुंथीलाल जयकुमार बैद, राजेन्द्रकुमार रविकुमार बैद, प्रकाशचंद प्रदीपकुमार पापड़ीवाल, सुरेशचंद कैलाशचंद मित्तल, जतनचंद अनिलकुमार कासलीवाल, बाबूलाल विमलकुमार बैद, धर्मचंद अनिलकुमार बाकलीवाल, राजकुमार सौरभ सिद्धार्थ बिलाला, सुरेन्द्रकुमार राहुल कुमार दगड़ा, कमलकुमार अभिषेक बैद, सुशील कुमार धर्मचंद काला रहे।
इस अवसर पर प्रकाशचंद गंगवाल, कैलाशचन्द पहाडिय़ा, भागचंद बोहरा, पन्नालाल बडज़ात्या, महावीरप्रसाद गंगवाल, पूर्व सभापति सुरेश दगड़ा, माणकचंद गंगवाल, जयकुमार दोषी, प्राणेश बज, राजकुमार बैद, पंकज पहाडिय़ा, विमल पाटनी, मोहनलाल पाटनी, कैलाश पाटनी, पारसमल बाकलीवाल, विमल पापल्या, सुभाष सेठी, सुभाष चौधरी, निर्मल गोधा, चन्द्रप्रकाश बैद, जितेन्द्र पाटनी, पारस गंगवाल व सलोचना कासलीवाल, शांतिदेवी बडज़ात्या, कमलादेवी दगड़ा, हेमा मित्तल, निधी पहाडिय़ा, विमला बैद, रेणु काला आदि सहित समाज के कई महिला पुरूष उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!