उर्स 2018 : मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 12 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर ख्वाजा साहब मोईनुद्दीन चिश्ती के 806वें उर्स की समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा को मेला मजिस्ट्रेट तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर श्री अंकित कुमार सिंह को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
आदेश के तहत 18 से 28 मार्च तक मेला मजिस्ट्रेट तथा सहायक मेला मजिस्ट्रेट का प्रशासनिक मुख्यालय मोती कटला दरगाह बाजार रहेगा।

जायरीन पका सकेंगे स्वयं खाना
अजमेर, 12 मार्च। उर्स मेले के दौरान जायरीन को भोजन पकाने के लिए कायड़ विश्राम स्थली में गैस काउंटर की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।
जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर ने बताया कि 806वां उर्स 2018 के दौरान जायरीन को भोजन पकाने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके लिए कायड़ विश्राम स्थली पर खुदरा काउंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां जायरीन 10 रूपए प्रति घण्टे की दर से खाना पका सकेंगे। यह काउंटर 14 मार्च से आरम्भ होकर 28 मार्च तक कार्यरत रहेंगे। विश्राम स्थली पर जिंदल गैस एजेंसी, हरेन्द्र मेमोरियल गैस एजेंसी, अजमेर इण्डेन गैस एजेंसी तथा वर्धमान गैस एजेंसी के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी।

error: Content is protected !!