विक्रम एवं बाल मेला हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न

आज दिनांक 12/03/2018 को नगर निगम द्वारा आगामी 17 मार्च 2018 वार शनिवार को नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित विक्रम एवं बाल मेला हेतु गठित समिति की बैठक महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवम् संयोजक व पार्षद श्री रमेष सोनी व नगर निगम उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता की सदारत में सम्पन्न हुई। बैठक मंे विक्रम मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में उपस्थित पार्षदों के मध्य चर्चा हुई व तय किया गया कि इस वर्ष विक्रम बाल मेले को भव्य रूप से सम्पन्न किया जायेगा। इस मेले का आयोजन स्थानीय रिजनल कॉलेज तिराहे पर बनी चौपाटी पर सांय 05.00 बजे से किया जायेगा। जिसमें शहर के नन्हें मुन्हें बच्चों के लिए निषुल्क ऊट संवारी, घोडा संवारी, व खाद्य सामग्री के रूप में पोपकॉर्न आईसक्रीम गुडिया के बाल व गुब्बारों का वितरण कुपन के माध्यम से किया जायेगा। कार्यक्रम में शहर के सेवानिवृत डॉक्टर, साहित्यकार, आई.ए.एस. डी.ओ. 70 वर्ष से अधिक के अधिवक्ता सैना के मैडल प्राप्तकर्ता एवम् शहिदों के परिवारजनों का सम्मान निगम द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य बनाये जाने हेतु निम्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें कपून कमेटी, प्रचार कमेटी, स्थान कमेटी, स्थान झांकी कमेटी, सांस्कृतिक झांकी की कमेटी गठित की गई है। मेले में विभिन्न झांकियों का चित्रण भी स्थानीय सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जायेगा, साथ ही कच्ची घोडी, कठपुतली नृत्य व मैजिक शो का आयोजन भी निगम द्वारा कराया जायेगा। मेले में शहर के 15 वर्ष तक की आयु के प्रतिभावान कलाकार बच्चों का चयन कर नृत्य व गीत की प्रस्तुती भी की जायेगी। इसके साथ ही मेले में सम्मिलित होने वाले नागरिकों हेतु रियायती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध रहेगी। जिसका लुफ्त नागरिकगण उठा सकेंगे। उक्त बैठक में पार्षद व संयोजक श्री रमेष सोनी, भागीरथ जोषी, सुनिल केन, महेन्द्र जादम, प्रकाष मेहरा, गणेष चन्द्र चौहान, श्रीमति सन्तोष मौर्य श्री राजकुमार साहू, अनीष मोयल, राजेन्द्र सिंह राठौड, ललिता रावत, दुर्गाप्रसाद शर्मा, विरेन्द्र कुमार वालिया, रईस अहमद, मनोज बैरवा, महेन्द्र जैन मिततल, बलराम हरलानी, मोहन लालवानी, धर्मपाल जाटव, उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, कार्यालय अधीक्षक श्री रविन्द्र शर्मा कनिष्ठ लिपिक श्री मुकेष मुर्जवानी आदि उपस्थित रहंे। उपायुक्त नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!