राजकीय महाविद्यालय अजमेर में नवसंवत्सर कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर 17 मार्च सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में रूक्टा (रा.) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में नवसंवत्सर का कर्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि एवं मुख्या वक्त पसिफ़िक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति एवं प्रसिद्द शिक्षाविद प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूक्टा (रा.) के महामंत्री डॉ. नारायण लाल गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाचार्य डॉ. पी. सी. सेठी ने की। कर्यक्रम में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को सम्बोधित करते हुए प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्राचीन वांगमय के ज्ञान को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समझने की आवश्यकता है। प्रो. शर्मा ने कहा कि भारतीय काल गणना पूर्णतः वैज्ञानिक है जिसका अध्ययन सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय नव वर्ष एक आध्यात्मिक सांस्कृतिक प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक नव वर्ष है और यह हमारे लिए गौरव की बात है।

रूक्टा (रा.) के महामंत्री डॉ. नारायण लाल गुप्ता ने विषय प्रबोधन करते हुए कहा कि युवाओं को भारतीय संस्कृति को वैज्ञानिक तरीके से अपने जीवन में उतरना चाहिए। आज विज्ञान के माध्यम से जो खोज हो रही हे उसे हमारी सनातन संस्कृति में पहले ही लिखा जा चुका है। यही वजह हे कि आज विदेशों में हमारे हमारे वेद और धार्मिक ग्रंथों पर शोध हो रहे हैं। हमारी सनातन संस्कृति बेहद ही समृद्ध है। यदि युवा हमारी संस्कृति के अनुरूप आचरण करेगा न केवल अनुशासित होगा बल्कि देश का सुयोग्य नागरिक भी बनेगा। रूक्टा (रा.) के इकाई सचिव डॉ. लीलाधर सोनी ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने किया।

error: Content is protected !!