सूर्य की प्रथम किरण को अर्ध्य देकर किया नववर्ष का स्वागत

सितार पर स्वरलहरियां बिखरी और प्रमुख चौराहे सजे

अजमेर 18 मार्च। नवसंवत्सर समारोह समिति के तत्वाधान में संस्कार भारती अजयमेरू द्वारा संगीतमय नववर्ष के सूर्योदय का स्वागत व बैण्ड से आरती का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा नागरिक अभिनन्दन व नवसम्वत्सर की शुभकामनाएं दी गयी।
नवसंवतसर समारोह समिति के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि संस्कार भारती अजयमेरू द्वारा सुबह आनासागर चौपाटी स्थित मीरा बाई की छतरी पर नववर्ष के सूर्योदय का स्वागत किया गया। नववर्ष का स्वागत सूर्य की प्रथम रश्मि प्रातः 6ः15 बजे संस्कार भारती द्वारा अर्ध्य देकर तथा शास्त्रीय संगीत गायक रजनीश चारण द्वारा राग भैरव उच्चारित कर और मधुलिका द्वारा वीणा वादन प्रस्तुति से हुआ।
इस अवसर पर नवसंवत्सर केसरी का विमोचन प्रांत प्रचारक विजयानन्द, विभाग संघ चालक बसंत विजयवर्गीय और महानगर संघ चालक सुनील दत जैन के द्वारा किया गया और शहरवासियों को कार्ड, स्टीकर, बैनर, पत्रक, ध्वज पताकाएं वितरित की गयी।
निरंजन शर्मा ने बताया कि प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक विभिन्न संगठनों द्वारा प्रमुख चौराहों को सजाया गया। जिसमें क्लॉक टावर चौराहे पर रूक्टा राष्ट्रीय, खत्री समाज, भारत विकास परिषद, मदार गेट पर सप्तक, मां भारती, सेविका भारती, डिग्गी चौक पर भारतीय सिन्धु सभा, पृथ्वीराज मण्डल, गोल चक्कर चौराहा पर नगर प्रथम, नया बाजार पर सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी, महिला मोर्चा, आगरा गेट पर युवा मोर्चा, गांधी भवन पर भाजपा शहर जिला अजमेर, अग्रसेन चौराहा पर भारत विकास परिषद युवा शाखा, अम्बेडकर सर्किल पर अधिवक्ता परिषद, इण्डिया मोटर्स चौराहा पर सक्षम, विवेकानन्द केन्द्र, क्रीड़ा भारती, स्वामी समूह, बजरंग गढ चौराहा पर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग मण्डल, फव्वारा चौराहा पर दाहरसेन मण्डल, भारतीय मजदुर संघ, नगर-2, इतिहास संकलन, पुलिस लाईन चौराहा पर सहकार भारती, नगर पांच, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, शास्त्री नगर चौराहा पर शास्त्री नगर विकास समिति, वैशाली नगर पर सहकार भारती नगर क्रमांक चार, भारत विकास परिषद, रीजनल कॉलेज चौराहा पर नगर तीन व विद्या भारती, पंचोली चौराहा पर नगर तीन, लवकुश उद्यान पर केशव माधव संस्थान, अजयनगर चौराहा पर नगर एक, रामगंज पर हिन्दू जागरण मंच, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद, नगर आठ, दौराई पर नगर आठ, नौ नम्बर पैट्रोल पम्प पर संस्कृत भारती व नगर सात, धोलाभाटा चौराहा पर नगर छः, राजा साईकिल चौराहा पर सेवा भारती, भारतीय युवा संगठन, फॉयसागर रोड पर मां भारती ग्रुप परबतपुरा पर स्वदेश जागरण व किसान मोर्चा, श्रमजीवी महाविद्यालय पर भारत विकास परिषद आदर्श शाखा, डिग्गी चौक पर सिन्धु सभा, पृथ्वीराज मण्डल, गोल चक्कर नगर प्रथम, मदार गेट पर सेविका समिति, सप्तक, मां भारती, राजकीय महाविद्यालय पर अखिल भारतीय विश्व हिन्दू परिषद, बीकानेर मिष्ठान भण्डार वैशाली पर भारतीय शिक्षक मण्डल, भारत विकास परिषद मुख्य, भारत विकास विकास परिषद युवा, पंचोली चौराहा पर नगर तीन, परबतपुरा, भाजपा, लघु उद्योग भारती, जी.सी.-1 सीआरपीएफ पर भाजपा, मदार पर विद्या भारती, सुभाष नगर पर स्वदेश जागरण मंच, पंचशील चौराहा पर नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन मुख्य थे।
समिति के मंत्री सोमरत्न आर्य ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न चौराहों पर नवसंवत्सर के अवसर पर शहनाई वादन, मंत्रोच्चारण, आरती, पूजनविधि, बैण्ड वादन द्वारा देशभक्ति गीत एवं भजनों की प्रस्तुति, शंखनाद, ओ३म् के उच्चारण के साथ शहर के नागरिकों को तिलक लगाकर अभिनन्दन व नव संवत्सर की शुभकामना दी गयी। शहर के विभिन्न मंदिरों में विश्व हिन्दु परिषद द्वारा ध्वजा परिवर्तन भी किये गये।
नव समवत्सर समारोह समिति के अध्यक्ष सुनील दŸा जैन ने नवसंवत्सर पर बधाई प्रेषित की।

(निरंजन शर्मा)
9828171560

error: Content is protected !!