पूरे शहर में भक्तिमय माहौल में झूलेलाल की जय जयकार

अजमेर 18 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में 17 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के नवें दिन शहर के विभिन्न नवयुवक मण्डल पंचायतों पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील, सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर व अन्य स्थानों पर संतों का आशीर्वाद पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बुजूर्गो का सम्मान किया गया।
नवयुवक मण्डल आशागंज
संयोजक रमेश गागनाणी व अजीत पमनाणी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर पूज्य उद्ेरोलाल मंदिर आशागंज में पूज्य बहिराणा साहिब, छेज, महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम नवयुवक सेवा मंडल की ओर से आयोजित किया गया।
जिसमें धर्मदास भगत, प्रताप राय (ममू) एण्ड पार्टी, लाल खूबचंदाणी, ओम ठकुर द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गयी। ज्योत नारायणदास प्रेम प्रकाष आश्रम आदर्ष नगर द्वारा द्वारा किया गया। जगदीश अभिचंदाणी, उपाध्यक्ष पूज्य सिन्धी पंचायत आदर्श नगर द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर लेखराज ठकुर, जयकिशन लख्याणी, दिनेश गुरबक्षानी, जेठानन्द मंगतानी, मोतीलाल लदानी आदि उपस्थित थे।

पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील
सिन्धु भवन पंचशील नगर में चेटीचण्ड के अवसर पर हुये धार्मिक आयोजन
चेटीचण्ड को विशाल प्रभातफेरी व झांकियों का होगा आयोजन
चेटीचण्ड के अवसर पर पंचायत की ओर से बालकों को तैयार कर सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुत करने का सफल प्रयास युवा पीढी को सनातन संस्कार से जोडने वाला है। तीन दिवसीय आयोजन में मातृशक्ति की ओर से सिन्धी लाद्ा प्रतियोगिता से परिवारों को संस्कृति से रूबरू होने का सुअवसर मिला है ऐसे आर्शीवचन सिन्धु भवन पर पूज्य सिन्धी पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन, प्रेम प्रकाश आश्रम के सांई ओमलाल शास्त्री, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास जी, गोविन्दधाम के स्वामी ईसरदास जी, जतोई दरबार से भाई फतनदास श्रीराम दरबार की दादी मोहिनी देवी प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायणदास ने आर्शीवचन देते हुये कहे।
महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पंचशील नगर के बालक बालिकों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सभी ने सराहा जिसकी श्रीमति पूजा तोलवाणी व दीपा शाहणी ने गीत तैयार करवाये। मशहूर कलाकार घनश्याम भगत द्वारा बहिराणे साहिब का कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत किये और सभी को छेज व गीतों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। पंचायत की ओर संस्थापक सदस्य श्री श्रीचन्द्र मोतियाणी, मुख्य सलाहकार महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, समाजसेवी रमेश टिलवाणी व मोहन चेलाणी का उत्कृष्ट सेवाओं के लिये संतो द्वारा विशिष्ट सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
समारोह में राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनाणी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनिता भदेल, मेयर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, उप-महापौर सम्पत सांखला, भाजपा नेता व समाजसेवी भवर सिंह पलाडा, श्री महेन्द्र सिंह रलावता, प्रदेश मंत्री कांग्रेस श्री विजय जैन, अध्यक्ष अजमेर, महिला अध्यक्ष सब्बा खां, उपाध्यक्ष दीपक हासाणी, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, श्री नवलराय बच्चाणी, पार्षद प्रकाश मेहरा, दीपेन्द्र लालवाणी, मोहन लालवाणी धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी श्री किशोर कुमार, श्री सुरेश सिन्धी, श्रीमति पुष्पा सत्याणी, सुश्री ज्योति ककवाणी, श्रीमति रेखा जेसवाणी, श्री गिरीश वच्छाणी श्री कमल आसुदाणी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवाणी, अजयनगर सिन्धी समाज अध्यक्ष भगवान कलवाणी, रमेश टिलवाणी, नारायणदास थदाणी,हरि चंदनाणी, आदर्श नगर पंचायत के लाल नाथाणी, जगदीश अभिचंदाणी, चन्द्रवरदाई नगर के जगदीश भाटिया, हरीश खेमाणी, नाका मदार की पुष्पा साधवाणी, हरीश केवलरामाणी, जयकिशन लख्याणी, तुलसी सोनी, खेमचंद नारवाणी, सुनील मोतियाणी, रश्मी हिंगोराणी व्यापारिक संगठनों के मोती जेठाणी, जोधा टेकचंदाणी, किशोर टेकवाणी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने स्वागत भाषण व आभार उपाध्यक्ष मोहन चेलाणी ने प्रकट किया। सचिव नरेश रावलाणी ने संस्था के कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।
पंचायत के अजीत मूलाणी, गोपीचंद पारवाणी, होतचंद लालवाणी, मुकेश आहूजा, कन्हैयालाल माखीजा, श्याम कल्याणी, मनोज मेंघाणी, टेकचंद गोडवाणी, विजय आलमचंदाणी, शोभराज विधाणी व महिला मण्डल की श्रीमति सरिता रूपाणी, श्रीमति कांता मोतियाणी, कमला विधाणी, कचंन हरवाणी, माला टेवाणी, तारा पारवाणी, गीता आहूजा कोमल जेठाणी, भक्ति आहूजा ने समारोह में सहयोग प्रदान किया।

सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर
वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर की ओर से जनता कॉलोनी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पाक्र में चेटीचंण्ड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एंव पंचायत राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी एंव विशिष्ट अतिथि वाईज प्रेसीडेन्ट,सतगुरू ग्रुप श्री राजा डी. ठारवानी, पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, समाज सेवी सतीश मदानी, प्रकाश छबलानी, दीपक मीरपुरी एंव अध्यक्षता समाजसेवी श्री दीपक हासानी नें की। धन्नेश्वर मंदिर की संत मोहिनी देवी व्दारा व्दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मशहूर गायक होतचंद मोरियानी एंव अनिता शिवनानी व्दारा श्री झूलेलालजी के भजन गाये गये एंव बच्चों व्दारा शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। लीना व्दारा आयांे आयो ज्योतियुनि वारो लाल, पायल व खूशबू व्दारा दुनिया जी ना आहे परवाह, लक्षिता व्दारा हि मुहिंजो दिल लाल जो दिवानों, कोमल व्दारा सिंधी सबाणी बोली व रीमा गु्रप ‘‘सिंधी लाडों को बहुत अच्छा गाना प्रस्तुत किया गया।
80 वर्ष से उपर छः वरिष्ठजनों का भी सम्मान शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्हं देकर किया गया। फेंसी ड्रेस में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में अध्यक्ष श्री गोवर्धनदास वरिन्दानी व्दारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
श्री जयप्रकाश मंधाणी, नेवंदराम बसरमलानी, खुशीराम ईसरानी,, ईश्वदास जेसवानी, भैरूमल शिवनानी, रमेश रायसिंधानी,ओमप्रकाश शर्मा, भैरूमल शिवनानी, गोविन्दराम कोडवानी, गोवर्धन बालानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन होतचंद मोरियानी व्दारा किया गया।
इन सभी कार्यक्रमों में समन्वयक समिति के कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, प्रकाश जेठरा, महेश मूलचंदानी आदि उपस्थित थे।

सोमवार 19 मार्च को पंचशील व आशागंज में चेटीचण्ड के अवसर पर होगी प्रभात फेरी का आयोजन
चेटीचण्ड 19 मार्च को सुबह विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा ऐसा निर्णय पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था पंचशील नगर के अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। प्रातः 5 बजे राजीव सर्किल ए सेक्टर पंचशील से विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम के संत ओमलाल शास्त्री द्वारा धर्मध्वजा फहराकर किया जायेगा। दस सजीव झांकियों का श्रृंगार कर सम्मिलित किया जायेगा। युवा मण्डली की ओर से मार्ग में शहनाई पर छेज डाडिया लगाते चलेगें। प्रभात फेरी हाउसिंग बोर्ड, बी व सी सेक्टर होते हुये सिन्धु भवन पर समाप्त होगी जिसमें जगह जगह पर स्वागतद्वार पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा। लेखराज ठाकुर के संयोजन में नवयुवक सेवा मण्डल आशागंज की ओर से प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी।
कल 19 मार्च को प्रभातफेरियां, हवन, मुण्डन, पंचाग विमोचन, महाआरती और चेटीचंड जुलूस का मार्ग में स्वागत
झूलेलाल सेवा मण्डली द्वारा सुबह 10 बजे से हवन, मुण्डन व पंचाग विमोचन कार्यक्रम झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड पर होगा जिसके संयोजक जयप्रकाश मंघानी होंगे व सुबह 10 बजे से बहिराणा साहिब, पूजन, छेज व प्रसादी वेस्टर्न रेल्वे सिन्धु सभा द्वारा एकता हॉल कैरिज कारखाना में आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक अश्वनी शास्त्री रहेंगे। सुबह 10 बजे से कीर्तन, आरती, पल्लव और छेज प्रसादी का आयोजन प्रेमप्रकाश आश्रम आदर्श नगर में भाटिया प्रापर्टीज चन्द्रवरदाई नगर द्वारा किया जायेगा। साथ ही सुबह 11 बजे से बहिराणा साहिब, पूजन, छेज व प्रसादी व्यापारिक संगठन अहाता मौहल्ला द्वारा आहता मौहल्ला चौक पर आयोजित किया जायेगा जिसके संयोजक अश्वनी शास्त्री होगें।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!