चेटीचण्ड पर्व पर शोभायात्रा आज, निकलेगी 65 झांकियां

अजमेर सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचण्ड के अवसर पर आज दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में गाजे बाजे शहनाई के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्रद्धालुओं द्वारा मुंडन संस्कार व जनेऊ संस्कार के कार्यक्रम के साथ झूलेलाल मंडली द्वारा बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन व पंजड़े गाये गए उसके पश्चात आम भंडारे की प्रसादी का वितरण हुआ व शाम को श्री झूलेलाल साहब की प्रतिमाओं का भ्रमण बहराणा साहब के साथ क्षेत्र में किया गया जहां लोगों ने पुष्प वर्षा करके व फल मिठाई आदि बांटकर भव्य स्वागत किया उसके पश्चात पुनः झुलेलाल धाम आकर बालम्बो साहेब( कुआं) पर ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम हुआA ट्रस्ट के महासचिव वह मेला कमेटी के सहसंयोजक जयकिशन पारवानी के अनुसार आज प्रातः 11:00 बजे झूलेलाल धाम मैं झूलेलाल मंडली द्वारा भजन कीर्तन के बाद पूज्य लाल साहेब की ज्योति प्रज्वलित करके आरती होगी व स्वागत कार्यक्रम होगा उसके बाद संत महात्माओं के आशीर्वाद व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शोभा यात्रा का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा 5शोभायात्रा दिल्ली गेट होते हुए गंज, फवारा सर्किल, आगरा गेट,नया बाजार चौपड़, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार ,जीपीओ, स्टेशन रोड, पानदरीबा,पड़ाव,कैसरगंज चक्कर, रावण की बगीची, तिलक नगर,आशा गंज, चांद बावड़ी,राजेंद्र स्कूल,मायाणी अस्पताल,गुरु नानक कॉलोनी, ट्रांबे स्टेशन,नवाब का बेड़ा, डिग्गी चौक,प्लाजा सिनेमा, जैन नमकीन सर्किल,कवंडर्स पूरा, क्लॉक टावर,गांधी भवन, कपड़ा बाजार,मदार गेट चौक, नाला बाजार,दरगाह बाजार, धान मंडी होते हुए गंज गुरुद्वारे पर समाप्त होगीA शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार झूलेलाल की ध्वजा लिए हुए व बहिराणा साहिब होंगे व साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सजी हुई पूज्य लाल साहिब की प्रतिमाएं होंगी व उसके बाद समाज के गणमान्य व्यक्ति राजनेता डांडिया नृत्य करते हुए शोभा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन करते चलेंगेA शोभायात्रा में धार्मिक सामाजिक शिक्षाप्रद प्रेरणादाई लगभग 65 झांकियां शामिल होंगी वह रंग बिरंगी पोशाक पहनकर नवयुवक डांडिया नृत्य करते हुए चलेंगे जुलूस मार्ग पर विभिन्न धार्मिक सामाजिक व्यावसायिक संस्थाओं द्वारा बाजारों को सजाया गया है वह तोरण द्वार बनाए गए हैं संस्थाओं द्वारा जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा फल मिठाई आदि बांटकर किया जाएगाA

error: Content is protected !!