घर-घर में घट स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ केकड़ी चैत्र नवरात्र का प्रारंभ

केकड़ी चैत्र नवरात्र का प्रारंभ आज नगर में हर्षोल्लास से हुआ इस मौके पर श्रद्धालुओं ने दर-दर घटस्थापना की नगर के बिजासन माता मंदिर बालाजी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों आकर्षक साथ सज्जा सजावट की गई इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बिरदीचंद वैष्णव,अध्यक्ष कैलाश जेन,सचिव राजेन्द्र सुजेडीया,इदमोहम्मद,रामबाबू स्वर्णकार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर नगर वासियों का तिलक लगाकर वह नियम व मिश्री का प्रसाद के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया गया इसी प्रकार भारत विकास परिषद द्वारा नगर के घंटाघर चौराहे पर नगर वासियों का तिलक लगाकर प्रसाद वितरण कर नवरात्रा की शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया गया इस मौके पर प्रकल्प प्रभारी बंसी लाल जांगिड़ अध्यक्ष यज्ञनारायण सिंह,सचिव सर्वेश विजय,बहादुर सिंह शक्तावत,राजेश विजय,राम गोपाल माली,भंवरलाल बज व मुकेश नुहाल सहित परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इससे पूर्व नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर सेंकडो शिक्षको के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मशाल ज्योति रैली निकाल कर नागरिको को नवसंवत्सर पर्व की शुभकामनाये दी व सभी से पर्व हर्षोल्लास से मनाए जाने का आव्हान किया।मशाल रैली को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के क्षेत्र प्रमुख बजरंग प्रसाद मजेजी ने झंडी दिखाकर रवाना किया मशाल जुलूस के आगे नवसंवत्सर का ध्वज डीजे पर देश भक्ति के गीत व भारत माता का भव्य रथ के साथ अंधेरे में सैकड़ों मसालों का दृश्य बहुत ही मनमोहक था मशाल जुलूस तीन बत्ती चौराहा अजमेरी गेट घंटाघर खिड़की गेट सरसडी गेट बस स्टैंड होते हुए बालिका विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ।रास्ते मे जगह जगह नागरिको ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
रैली में वरिष्ठ शिक्षक नेता बिरदीचंद वैष्णव उपशाखा अध्यक्ष कैलाश चन्द, जितेंद्र सिंह राठौड़ महेश शर्मा, राधेश्याम कुमावत,अशोक सिंघल,काशीराम विजय,नरेंद्र सिंह, श्रीधर चौधरी, संजय वैष्णव गोपाल रेगर नवल जांगिड़ ऋषिराज सोनी रतन चौधरी,ईद मोहम्मद,आलोक पारीक, सहित संगठन के कई सदस्यो ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!