चेटीचंड पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

केकडी। प्रातः 9 बजे जया भगतानीके नेतृत्व में महिला मण्डल ने राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया।
सिंधी भ्रात्री मंडल एवं सिंधी नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आज प्रातः 10 बजे जुनिया गेट से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो कि अजमेरी गेट,खिड़की गेट,पुरानी केकड़ी,सूरजपोल गेट, कोटा रोड होते हुए अजमेरी गेट, देवगांव गेट,कृषि उपज मंडी होते हुए वापस जुनिया पहुंचकर संपन्न हुई इस वाहन रैली को सिंधी भ्रात्री मंडल के अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी एवं पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया आज प्रातः 11:00 बजे सिंधी मंदिर में एक विशाल सत्संग का आयोजन हुआ,पाठ साहब जी का जप हुआ जिसमें कई महिलाओं ने भजन गाकर अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें लक्ष्मी,सावित्री हरवानी,मोहनी,रेखा,देवी,आदि कई महिलाएं शामिल थी।दिन में 1:00 बजे लंगर सेवा प्रारंभ हुई जिसमें समाज के साथ-साथ कई धर्म प्रेमी सज्जनों ने लंगर चखा इस सेवा में अशोक लालवानी,विनोद लालवानी,नरेश कारिहा,चेतन भगतानी,भगवान भगतानी,गोपाल रूपचंदानी,धनराज मेहरचंदानी,शंकर होतचंदानी,शैलेंद्र वाधवानी,नरेंद्र बजाज,महेश रूपचंदानी सहित कई युवाओं ने भी अपनी सेवाएं दी।
सिन्धी भ्रात्री मण्डल प्रचार मंत्री राम चन्द टहलानी ने बताया कि आज शाम को 6:00 बजे एक विशाल शोभायात्रा आयो लाल झूले लाल के जयघोष निकाली जाएगी जिसमें पूज्य बहराना साहेब,पंचमुखी गणेश जी महाराज एवं चंद्रमा पर सवार कृष्ण जी की भव्य झांकियां शामिल होंगी यह शोभायात्रा सिंधी मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर,अजमेरी गेट कटला मस्जिद,गणेश प्याऊ,खिड़की गेट, होते हुए चारभुजा मंदिर स्थित महिला घाट पर जाकर संपन्न होगी वहां पर लाल साहब जी के पंजड़े गाये जाएंगे एवं ज्योति ज्योत विसर्जन के साथ विश्व भर में शांति की मंगल कामना की जाएगी इसके पश्चात नजदीक ही कुंज बिहारी मंदिर में जुलूस में शामिल सज्जनों का माताओं बहनों का लंगर प्रसादी रखी गयी है।झांकियों में वासू कोरानी,देवेन्द्र कोरवानी,उदय शिवानी,प्रदीप टहलानी,शंकर मामा,पंकज होतचंदानी की सेवाएं सराहनिय रही।

error: Content is protected !!