80 वर्ष की बुर्जुग महिलाओं का सम्मान करने का निर्णय

केकड़ी
जूनिया गेट के पास स्थित दाधीच शिव बगीची में रविवार को दाधीच समाज की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे प्रतिवर्ष महर्षि दधीची जयन्ती के अवसर पर समाज की 80 वर्ष की बुर्जुग महिलाओं का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। समाज के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार व्यास ने बताया कि दाधीच समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के प्रारम्भ में गत बैठक की कार्रवाई का अनुमोदन किया गया तथा बाद में समाज के संस्था भवन की दुकानो का किराया बढाने के प्रस्ताव पर आपस में विचार विमर्श कर सभी छह दुकानो के दुकानदारो की सहमति से दुकानो का किराया बढाने का निर्णय लिया गया तथा किराया वृद्वि को एक जनवरी 2018 से लागू करने का निर्णय लेते हुए तीन वर्ष बाद इसमें बढोत्तरी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में छीतर मल शर्मा, बद्रीविशाल दाधीच,दुर्गा प्रसाद शर्मा,कृष्ण गोपाल शर्मा,राधेश्याम दाधीच,हरिशचन्द्र जोशी,हरी प्रसाद शर्मा,नरेन्द्र कुमार शर्मा,दीपक मिश्रा,रामपाल शर्मा,विनोद कुमार शर्मा,शिव प्रकाश मिश्रा,महेश चन्द शर्मा,नन्द किशोर तिवाडी,गौरी शंकर मिश्रा,नवल दाधीच,ज्ञान प्रकाश दाधीच, अभिषेक जोशी,कमल किशोर दाधीच, मिठ्ठन लाल शास्त्री,भोला शंकर जोशी,अतुल दाधीच,मोहन लाल आचार्य,राजेन्द्र आचार्य,राधाकिशन जोशी सहित समाज के अन्य कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!