केकड़ी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे – गौतम

द्वार का लोकार्पण करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल मंडल अध्यक्ष रामनिवास दिल्ली व पावन सानिध्य मुनि प्रसन्न सागर महाराज
केकड़ी
नगर पालिका केकड़ी द्वारा राजपुरा बाईपास पर नवनिर्मित मुनि प्रसन्न सागर मार्ग तथा मुनि प्रसन्न सागर द्वार व सर्किल का लोकार्पण आज मुन्नी पसंद न सागर महाराज मुनि पीयूष सागर महाराज के पावन सानिध्य में आज समारोह पूर्वक हुआ ।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली ने की,अतिथियों का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल सहित पार्षदों ने किया व मुनि श्री के सानिध्य में अतिथियो ने द्वार का फीता काटकर व शिलालेख अनावरण कर लोकार्पण किया।
इस मौके पर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा की केकड़ी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित है साथ ही केकड़ी नगर में पालिका बोर्ड द्वारा ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए हैं लेकिन कुछ लोगों को विकास कार्य मे रोड़े अटकाने का ही शोक हो तो उसका कुछ किया नहीं जा सकता है हम आज मुनिश्री के चरणों मे निवेदन करते है कि हम मिलजुलकर क्षेत्र का ओर विकास करने में कोई कमी नही रखेंगे, पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने अपने उद्बोधन कहा कि हमारे लोकप्रिय संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के मार्गदर्शन मे हम सभी पार्षदगण के सहयोग से नगरपालिका बोर्ड ने केकडी में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं इसी श्रृंखला में पुलिस थाने के सामने एक पुराना कुंड था जो कचरे में तब्दील हो रखा था व उधर से निकलने वाले नाक बन्द कर निकलते थे उस जगह को भरवा कर और शानदार बगीचा बनवाकर बच्चों के मनोरंजन के साधन उसमें लगवा कर पालिका ने चौपाटी के रूप में विकसित करने की ठानी ओर वह समतल होकर उसपर झूले चकरी फिसलपट्टी लगाने के बाद सम्पूर्ण केकड़ी नगर के बच्चे दिनभर व खासकर शाम को यहां खेलते नजर आते ह इसके बाद नगर के जागरूक लोगो ने पालिका बोर्ड के इस कार्य की तारीफ की है हम तो यही चाहते है कि केकड़ी में विकास के नए आयाम स्थापित होकर केकड़ी का नाम हो इसके लिए बोर्ड कार्य कर रहा है आज हमारा सौभाग्य है कि गुरुवर के चरणों से हमे आशीर्वाद मिला है ओर हम कस्बे के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है,इस अवसर पर आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि प्रसन्न सागर महाराज ने कहा की मनुष्य को मानव मात्र की सेवा के साथ साथ जीव दया भी करनी चाहिए व धर्म संस्कृति को ग्रहण करते हुए श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए जब पत्थर एक बार मंदिर में जाकर भगवान बन सकता है तो मानव रोज मंदिर जाकर इन्शान नही बन सकता है क्या यदि समर्पण भाव से दिल से कार्य करो तो कोई कार्य असम्भव नही है ये केकड़ी कस्बे के पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने साबित कर दिया है जिनके कार्यो की आज सर्वत्र प्रशंसा हो रही है में इनके आग्रह पर आज सम्पूर्ण केकड़ी े समाज को यही शुभआशीर्वाद देता हूँ कि केकड़ी का सम्पूर्ण विकास हो,मुनि पीयूष सागर महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुनि प्रसन्न सागर महाराज ने अल्प समय के तप साधना से सिद्धि प्राप्त की व उसके द्वारा ये निरन्तर मानव मात्र के कल्याण हेतु लगे हुए है मुनि प्रसन्न सागर महाराज का उद्देश्य है कोई मनुष्य भूखा नही रहे तथा इन्होंने राखी का सन्देश दिया है कि रक्षा चाहे धरती की हो या कलाई की होनी ही चाहिए कन्या भ्रूण हत्या बन्द होनी चाहिए बेटीई कि रक्षा होनी चाहिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रण लेना ही ह्योग क्योकि घटता हुआ लिंगानुपात सम्पूर्ण मानवता के लिए चिंताजनक है इन पर कार्य करने के लिए वियतनाम यूनिवर्सिटी ने मुनि श्री को सम्मानित किया,अभी हाल ही में पदमपुरा जयपुर में मुनिश्री ने लगातार 186 दिन मोन उपवास किये जिसमे भी 153 दिन निराहार जो एक कीर्तिमान है ,यह केकड़ीवासियो का सौभाग्य है कि ऐसे सन्त का पदार्पण यहां हुआ है कोई कहते है कि ये द्वार क्यों बना इसका क्या काम था तो में यही कहूंगा कि ये उद्धार का मार्ग है इसके नीचे से गुजरेगा उसका उद्धार होगा और लिंक रोड है तो ये मानव का ईश्वर से लिंक कराएगा, इससे पूर्व आज प्रातकाल राजकीय महाविद्यालय से नगर प्रवेश के साथ ही मुनिश्री का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लेने वाले भक्तजनों का ताता लगा रहा वहां से राजकीय चिकित्सालय के सामने बाईपास तिराहे पर से एनसीसी के कैडेटस् ने मुनि श्री को सलामी देकर अगवानी कि उनके साथ पटेल आदर्श विद्या निकेतन के घोष दल ने सुमधुर घोष से मु्नीश्री की अगवानी की तथा अल्टीमेट ग्रुप मालपुरा के सदस्यों ने शानदार मंगला चरण कि प्रस्तुति दी यहां से संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली पालिका अधिशासी अधिकारी भरत लाल मीणा,पूर्व पालिकाध्यक्ष भँवर लाल छाबड़ा,पूर्व प्राचार्य ज्ञानचंद सुराणा जैन समाज के पदाधिकारियों,इंदु मित्तल,सन्तोष देवी जेन,पार्षद प्रीतम जेन,अर्जुनसिंह,धनराज नायक,महेंद्र रेगर,मुक्त शर्मा,विमला डसानिया,उषा जेन,शशिकमल जेन,लांयन्स क्लब सचिव मनोज कुमावत,बद्री लाल माली,सत्यनारायण माली,सुरेश सेन,जाकिर मंसूरी,ओम प्रकाश जेन,महावीर प्रसाद जेन,भँवर बज,रामबाबू विजय,अभय संचेती,अक्षय नाहटा,हरीश होतचंदानी,अभिषेक जेन मनोज कुमावत,शिवराज चौधरी,राममलाल डसानिया कमल सांखला,जगदीश कानावत, पार्षदो व सेंकडो महिला पुरुष धर्मप्रेमियो ने अगवानी करते हुए जुलूस के रूप में लोकार्पण स्थल लाया गया पूरे रास्ते में स्वागत द्वार लगाकर पार्षदों व धर्मप्रेमीयो ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया,
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया।

error: Content is protected !!