मण्डावर सरपंच प्यारी रावत व जिला परिषद सदस्य हीरा कँवर राज्य स्तर पर सम्मानित

राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा किया सम्मानित
राजस्थान सरकार के राजस्थान राज्य महिला आयोग, जयपुर द्वारा महिला स्टार्टअप, महिला जागृति, उत्कृष्ट सरपंच, खिलाड़ी, पत्रकार, पुलिसकर्मी, साहसी महिला, सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ जंग लड़ने वाली राजस्थान की इक्कीस महिलाओं का राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहु मुख्य अतिथि, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा की अध्यक्षता में, सदस्य सचिव अमृता चौधरी, सदस्य अरुणा मीना, सुषमा कुमावत, डॉ रीता भार्गव सानिध्य में शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र देकर ने किया। कुल इक्कीस महिलाओं में से मगरा क्षेत्र की मण्डावर सरपंच के रूप उत्कृष्ट कार्य करने, जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति, शराबबन्दी, राजस्व विवाद मुक्त पंचायत बनाने, बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य योगदान हेतु मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को सम्मानित किया गया। इसी तरह शराबबन्दी की अलख जगाने, दो ग्राम पंचायतों काछबली व मण्डावर पूर्ण शराबबंदी हेतु काछबली निवासी जिला परिषद सदस्य हीरा कँवर चौहान को सम्मानित किया गया।
जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ,जिला परिषद सदस्य हीरा कँवर चौहान, मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर का मगरा रावत- राजपूत समाज के भगवान सिंह बुजारेल, नाथूसिंह फतहपुर देवल ,कुशाल सिंह टॉडगढ़, मकन सिंह बड़ाखेड़ा, गोपाल सिंह बामनहेड़ा, मनोहर सिंह बड़ी का चौड़ा, मोहन सिंह धापडा का अभिनंदन किया। ज्ञातव्य है कि मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में स्वच्छ शक्ति 2018 कप से सम्मानित किया गया।
इसी तरह मण्डावर को मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरस्कार, द चेंज मेकर फ़ॉर द ईयर, पतंजलि योग सम्मान, क्षत्रिय रावत परिषद सम्मान, जिला कलेक्टर राजसमन्द से सम्मान, मुम्बई मित्र मंडल सम्मान मिल चुके है।

इनका कहना
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह में महिला आयोग द्वारा सम्मानित होने के लिये ग्राम वासियों को श्रेय देती हूँ। ग्रामवासियों ने मण्डावर को नम्बर वन बनाने हेतु स्वच्छता मिशन, शराबबन्दी अभियान में जो साथ दिया ,हम ऋणी है।
प्यारी रावत
सरपंच मण्डावर

राजस्थान की तीन शराब मुक्त पंचायतों में दो पंचायते काछबली व मण्डावर हमारे क्षेत्र की है जो पूरे राजस्थान में रिकॉर्ड है। सम्मान ग्रामवासियों को समर्पित करती हूं।
हीरा कँवर चौहान
जिला परिषद सदस्य

error: Content is protected !!