स्कूलों में सभी का स्वागत हो चाहे वो दिव्यांग क्यों ना हो

अजमेर दिनांक 21 मार्च 2018, को राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास, अजमेर द्ववारा लिलियन फाउण्डेषन एवं जनविकास समिति वाराणसी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग के लिए “रिंग द बेल” गतिविधि का आयोजन 08 सरकारी निजी विद्यालयों में किया जिसमें सभी विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों व अध्यापकों ने भाग लिया। संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर कौषिक ने बताया कि लिलियन फाउण्डेषन संस्था 2012 से पूरे विष्व में 21 मार्च को रिंग द बेल गतिविधि द्वारा, समुदाय के लोगों, स्थानीय प्रषासन, मीडिया आदि का ध्यान दिव्यांग बच्चों के ज्यादा से ज्यादा मुख्यधारा में जोड़ने के प्रयास में सहयोग करती है। इस दिन प्रातः 11ः00 बजे सभी स्कूलों के बच्चे एक साथ एक मिनट के लिए ढोल, सीटी आदि द्वारा शोर करके लोगों का ध्यान अपनी और केन्द्रित करने की कोषिष करते है।
संस्था निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने बताया कि गतिविधि के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों के सहयोग के लिए एक मेनीफेस्टों हस्ताक्षर करवाया गया जिसके माध्यम से लोगों ने इस केम्पेन में सहयोग हेतु स्वीकृति प्रदान की।

error: Content is protected !!