अजमेर में दर्शनीय “रेल म्यूजियम” का काम तीव्र गति से प्रगति पर

अजमेर मंडल रेल प्रशासन ने पहल करते हुए अजमेर में एक दर्शनीय “रेल म्यूजियम की संकल्पना को साकार करने व मूर्त रूप देने की और अग्रसर होते हुए इसकी मूलभूत तेयारिया पूर्ण कर ली है अर्थात रेलवे द्वारा इस हेतु विस्तृत कार्य योजना बना ली गयी है
संग्रहालय के लिए सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के सामने पुरानी विद्युत वर्कशॉप की रेलवे की मौजूदा इमारत (लगभग 2200 वर्गमीटर) का नवीनीकरण किया जा रहा है और बाहरी क्षेत्र का पुन: विकास (करीब 6335 वर्गमीटर) को विरासत स्वरूप दिया जा रहा है । इस म्यूजियम में भारतीय रेल के मीटर गेज प्रणाली से सम्बंधित इतिहास को दर्शाया जायेगा तथा रोलिंग स्टॉक, रेल इंजनों, क्रेन, बच्चों के किये टॉय ट्रेन व अन्य विभिन्न प्रकार के रेल इंजनों और डिब्बों के मॉडल/फोटो व प्रत्यक्ष रूप से संरक्षित किये जायेगे जो की एतिहासिक धरोहर है | रेलवे संग्रहालय को स्थापित करने के लिए अनुमानित लागत रु 3.62 करोड़ है। अजमेर शहर के लिए शहरी विकास मंत्रालय की “ह्रदय” योजना के अन्तर्गत तथा नगर निगम अजमेर के सहयोग से रेल म्यूजियम का निर्माण किया जायेगा । मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के निर्देशन में मंडल पर्यावरण व गृह व्यवस्था इंजिनियर श्री एन के वर्मा द्वारा इस रेल संग्राहलय को पूर्ण रूप से मूर्त रूप देने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।
रेल संग्रहालय अजमेर में निम्नलिखित विरासत वस्तुओं का समावेश होगा: –
1. मीटर गेज (एमजी) रोलिंग स्टॉक:
ए) सैलून – संग्रहालय के लिए रेस्तरां के रूप में परिवर्तित
बी) सामान्य श्रेणी के कोच
सी) कवर वैगन
घ) लोकोमोटिव(रेल इंजिन)
ई) भाप क्रेन
2. टॉय ट्रेन (लगभग 400 मीटर की लंबाई)
3. मीटर गेज सिग्नलिंग प्रणाली
4. मीटर गेज ट्रैक
5. विरासत (हेरिटेज आइटम)-
इलेक्ट्रिक डिटेक्टर, रैक एंड पिनियन लीवर, सिंगल लीवर, लीवर लॉक, स्क्रू जॉइंट, मैग्नेटो टेलीफोन, आर्म लाइट रिपीटर, कण्ट्रोल सलेक्टर, क्रैंक, फ्रूट स्टैंड, टोस्ट रैक, टी एंड बटर पॉट, नट क्रैकर, ब्रास बिग बेल विथ व्हील, आयरन स्टैंड शुगर टोंग इत्यादि।
6. स्थापना के साथ साथ अजमेर की रेल विकास व विरासत को दर्शाने वाली भित्ति चित्रों की आंतरिक और बाहरी दीवारों पर “वाल पेंटिंग” बनायीं जाएगी ।
7. संग्रहालय में, पुराने संकाय और दूरसंचार प्रणाली, लैंप आदि जैसे अन्य विरासत वस्तुओं को शामिल करने की योजना है।

अजमेर शहर ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल है यहाँ वर्ष पर्यन्त तथा पुष्कर व उर्स मेले के दौरान बहुत यात्री गण आते है इनके लिए तथा अजमेर की जनता के लिए यह रेल संग्रहालय रेलवे द्वारा एक अनूठी सौगात होगी – पुनीत चावला, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!