मंडल रेल प्रबंधक ने किया अजमेर का स्टेशन निरीक्षण

आज दिनांक 25.3.2018 को मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने छठी के अवसर पर अजमेर स्टेशन का निरीक्षण कर उर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर रेलवे द्वारा उर्स जायरीन को उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के अनुसार रेलवे शासन द्वारा इस वर्ष मदार, दौराई व अजमेर स्टेशन पर उर्स हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ।अजमेर स्टेशन पर 3 विशेष स्टॉल लगाई गई हैं जिनमें एक सिविल डिफेंस, दूसरी स्काउट गाइड तथा तीसरी मेडिकल डिस्पेंसरी की है ।यह सभी स्टाइल्स पूरी मुस्तैदी के साथ उर्स जायरीन को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं ।मेडिकल डिस्पेंसरी द्वारा दिनांक 18.3.2018 से आज दिनाँक 25.3.18 तक लगभग 3500 जायरीन को मेडिकल सहायता प्रदान कर चुकी है ।मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर जायरीन की सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंधों की भी समीक्षा की और वेटिंग हॉल व फुट ओवर ब्रिज पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम हेतु निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की चोरी, जेबतराशी व भगदड़ जैसी घटनाएं ना हो ।मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन प्रबंधन को गाड़ियों के समय पर संचालन तथा लगातार उद्घोषणा किए जाने के निर्देश दिए ताकि जायरीन को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ।निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के साथ स्टेशन डायरेक्टर रवि कुलहरी, स्टेशन प्रबंधक श्री मुकेश श्रीवास्तव, सहायक इंजीनियर श्री चंद्र भान सिंह और सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री एम एस शेखावत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!