सालाना उर्स 28 मार्च को कुल की महफिल के साथ सम्पन्न हो जायेगा

हसन चिश्ती
अजमेर, 26 मार्च । विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 806 वें सालाना उर्स 28 मार्च को कुल की महफिल के साथ सम्पन्न हो जायेगा। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि चांद की पहली शब से (19 मार्च) हर साल की तरहां इस साल भी आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में उर्स की महफिल की शुरुआत पवित्र कुरआन से की गई। नात-मनकबत के नजराने पेश किये गये। गरीब नवाज की जीवनी व उर्स पर प्रकाश डाला गया। यह महफिल इशां की नमाज के बाद से तड़के सुबह चार बजे तक होती है। यह महफिल 19 मार्च से शुरु होकर 27 मार्च तक बड़े कुल की रस्म के साथ ही सम्पन्न हो जायेगी। महफिल में बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया साथ ही देश के प्रसिद्ध कव्वालों ने ख्वाजा साहब की शान में अपने-अपने कलाम पेश किये। 27 मार्च की रात्रि (नवीं शब) बड़े कुल के गुलाब व केवड़ा जल से ख्वाजा साहब की मजार सहित पूरे दरगाह परिसर को धोया जायेगा। यह सिलसिला 28 मार्च की दिन में 11 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर खुद्दाम-ए-ख्वाजा मौजूदा जायरीन व मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ करेंगे साथ ही ख्वाजा साहब के मजार का गुस्ल का पानी व संदल जायरीनों को प्रसाद के रुप में देंगे। इसी के साथ जायरीनों का तेजी से लौटना शुरु हो जायेगा।

error: Content is protected !!