भारत बंद के तहत केकड़ी बन्द रहा पूर्ण रूप से सफल

केकड़ी
अंबेडकर संघर्ष समिति द्वारा आज भारत बंद के तहत केकड़ी बंद पूर्ण रुप से सफल रहा तथा चाय पान तक कि दुकान बंद रही विभिन्न जगहों पर युवाओं की टोलियां दुकान बंद रखने का आग्रह कर रही थी, बन्द पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक रहा कही से किसी तरह की अप्रिय घटना नही हुई,बन्द के दौरान पुलिस की माकूल व्यवस्था थी व सम्पूर्ण जुलूस मार्ग पर यातायात की सुचारू व्यवस्था रही जिसमें व्यापारी वर्ग सहित सम्पूर्ण नगरवासियो का सहयोग सराहनीय रहा। आज प्रातः संघर्ष समिति के नेतृत्व में नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया जिसमें युवाओं ने जोशीले अंदाज में डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे तथा दलित एकता के नारे लगाते व अपने अधिकारों की रक्षा के लिए तथा संगठित होने के नारे लगाते हुए हुए चल रहे थे,
जुलूस नगर पालिका से प्रारंभ हुआ जो तीन बत्ती,जयपुर रोड, जूनिया गेट, घंटाघर,खिड़की गेट,लोढा चौक, चारभुजा मंदिर,माणक चौक सूरजपोल गेट,रेगरान मंदिर, सरसड़ी गेट,खिड़की गेट,घण्टाघर, अजमेरी गेट होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचकर संघर्ष समिति अध्यक्ष महेश बोयत, महामंत्री चित्र मल मीणा गिर्राज चावला किशन गोपाल परेवा कमल सांखला,सुरेश चौहान सहित समिति के लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखण्ड अधिकारी नीरज मीणा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में महामहिम से मांग की गई है कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार कानून में संसोधन के निर्देश दिए है उस पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की माँग की गई है महामहिम से मांग की गई कि वर्तमान कानून इस वर्ग के लिए एक सुरक्षा कवच का काम कर रहा था अतः इस वर्ग को संरक्षण हेतु उक्त कानून को यथावत रखवाया जाए माननीय उच्चतम न्यायालय ने इस कानून के दुरुपयोग की बात कहते हुए इसके संसोधन के निर्देश दिए है जबकि आदेशो में ऐसे दुरुपयोग का हवाला नही दिया है।
जुलूस पुनः नगर पालिका पहुंचे जुलूस के दौरान युवाओं ने जोशीले अंदाज में डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारों के साथ-साथ दलित एकता के नारे लगाते हुए चल रहे थे जुलूस में केकड़ी शहर सहित सम्पूर्ण केकड़ी क्षेत्र के गांवो से आए हुए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।नगरपालिका रंगमंच पर आयोजित सभा को संघर्ष समिति अध्यक्ष महेश बोयत,महामंत्री छीतर मल मीणा,रामेश्वर प्रसाद झारोटिया,रामदेव मेघवंशी,अरविंद मीणा,रतन पंवार,गोपाल रेगर व सुरेश चौहान ने संबोधित करते हुए संगठन पर बल देने तथा एकता में ही शक्ति निहित है इसलिए संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आव्हान किया। अंत में संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश बोयत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी से आह्वान किया कि आगामी 14 अप्रेल को डा भीमराव अंबेडकर जयंती को सभी एकजुटता से हर्षोल्लास से मनाएं।

error: Content is protected !!