महंगाई को जानबूझकर बढ़ाने की नीति पर काम किया जा रहा है

अजमेर 4 मार्च । शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि केंद्र और राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से महंगाई को जानबूझकर बढ़ाने की नीति पर काम किया जा रहा है, पिछले चार वर्षों में कच्चे तेल के दामों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेतहाशा कमी आई है, लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमत में कमी करने की जगह पेट्रो पदार्थों पर लगने वाले टैक्स में बढ़ोतरी उसे और महंगा किया है।
जैन बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर किए गए भाजपा सरकार के विरुद्ध किए गए विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने से परिवहन महंगा हो जाता है जिससे खाद्य पदार्थों से लेकर हर प्रकार की वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी हो जाती है. इसी तरह रसोई गैस की कीमत में भी 184.50 रूपये की बढ़ोतरी हुई है इससे लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विद्युत दरों में गत समय 37 प्रतिशत की अप्रत्याशित वृद्धि की है और गत वर्ष पानी की दरों में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि की थी साथ ही प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि करने के प्रावधान को लागू कर दिया था, जिससे पानी की दरें बढ़ गई हैं पेट्रो पदार्थों, पानी व बिजली की दरों में की गई अप्रत्याशित वृद्धि की गई है।
इस अवसर पर नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेयजल की दर एवं नए कनेक्शन की दर पर 10 प्रतिशत की वृद्धि से आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ेगा। साथ ही बीपीएल परिवारों के कनेक्शन भी महंगा करना सरकार का दौहरा चेहरा उजागर करता है। विपक्ष में रहकर महंगाई को मुद्दा बनाने वाली भाजपा ने सत्ता में काबिज होने के बाद आमआदमी की जरूरतों और महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से नजर फेर ली।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में विफल है। गेहूं, सरसों, चना, बाजरा, जौ के बाजार भाव समर्थन मूल्य से 10-20 प्रतिशत कम हैं और सरकारी खरीद है नहीं और जब थोड़ी बहुत खरीद होगी तो वह अपर्याप्त होगी। राजस्थान की अर्थव्यवस्था कृषि पर टिकी है इस बात को भाजपा समझे । पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि सार्वजनिक वितरण व्यवस्था सभी के लिए उपलब्ध करवाई जाए, जमाख़ोरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाए, किसानों को अपनी उपज का वाजिब दाम मिलें, उन्हें खाद आदि सही दामों पर मिले, पेट्रोल की क़ीमतों पर सरकारी नियंत्रण फिर से लागू किया जाए।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार इससे पूर्व शहर एवं जिले भर से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे स्थानीय डाक बंगला पर इकट्ठा हुए और यहां से शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन एवं देहात जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के संयुक्त नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस के रुप में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए जिला कलेक्टर मुख्यालय पर कांग्रेसजनों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया यहां कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के पुतले पर अपना गुस्सा निकालते हुए पुतले का दहन किया।
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल डॉ श्री गोपाल बाहेती हाजी कयूम खान ब्रह्मदेव कुमावत प्रमिला कौशिक दीपक हसानी कुलदीप कपूर फुकरे मोइन प्रताप यादव राजेंद्र नरचल बलराम शर्मा विष्णु माथुर गिरधर तेजवानी गुलाम मुस्तफा जुल्फिकार चिश्ती अमोलक छाबड़ा विजय नागौरा आरिफ हुसैन अशोक बिंदल मुजफ्फर भारती श्याम प्रजापति महेश ओझा नौरत गुर्जर मुकेश कांकरिया वैभव जैन विपिन बेसिल अंकुर त्यागी रश्मि हिंगोरानी मयंक टंडन दयानंद चतुर्वेदी मंजू सोनी महेश हाकला गीता गुर्जर हमीद खान चीता मनोज कंजर हेमंत थौमरे अभिलाषा विश्नोई सोनल मोर्य रवि शर्मा बालमुकुंद टाक लोकेश शर्मा इमरान सिद्दीकी महेंद्र जोधा दीनदयाल शर्मा सुरेश लद्दड़ मनीष शर्मा मनीष सेठी नीरज यादव सबा खान शैलेंद्र अग्रवाल अब्दुल रशीद मंजू बलाई दीपक धानका निमेष चौहान चंदन सिंह निर्मल बेरवाल गणेश चौहान मनोज बेरवा द्रौपदीकोली वेद चौधरी सर्वेश पारीक नवीन कच्छावा यासिर चिश्ती शमसुद्दीन हुमायूं खान बाबर खान मुबारक अली मनोज कोटिया महेंद्र धानका दिनेश के शर्मा भरत ढोल खेड़िया अरुणा कच्छावा मोहित मल्होत्रा कैलाश कोमल मुनव्वर कायमखानी उमेश शर्मा हरिप्रसाद जाटव सागर मीणा कैलाश धालीवाल कामना मिश्रा भावना मेघवंशी सविता रानी संजय मौर्य निर्मल पारीक दिलीप यादव कमल गंगवाल सुनील मोतियानी राजकुमार कलवानी अशोक सुकरिया शहीद जिले भर से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के जिलाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि श्री राकेश शर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के नूर आलम खान लोकेश शर्मा अजीत चोपड़ा मनीष सेन राजवीर गुर्जर जेठाराम मेघवाल रामनिवास चौधरी अमरचंद चौधरी लक्ष्मण परिहार दिलीप बंजारा राकेश टेपण हनीश मारोठिया शानू तुल्ला निशा जैसवानी सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!