राजस्थान ब्राम्हण महासभा धूमधाम से मनाएगी परशुराम जयंती

परशुराम जयंती महोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा
केकड़ी / राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड केकड़ी के तत्वावधान में आगामी 18 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर रविवार को नगरपालिका में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयंती महोत्सव की सभी तैयारियों की समीक्षा कर ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई । महासभा के अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जयंती महोत्सव पर शहर में विशाल शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। शोभा यात्रा 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे अजमेर रोड पर स्थित बीजासन माता मंदिर से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा ,अजमेरी गेट, मुख्य बाजार ,घंटाघर से देवगांव गेट होते हुए गौशाला भवन पहुंचकर संपन्न होगी । शोभा यात्रा मार्ग पर ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं द्वारा स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। शोभा यात्रा के समापन पर गौशाला में एक समारोह आयोजित कर भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी । इस अवसर पर शाम को सर्व ब्राह्मण समाज के सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा । बैठक के दौरान जितेन्द्र जोशी को सर्वसम्मति से राजस्थान बा्रह्मण महासभा युवा मोर्चा खण्ड केकड़ी का अध्यक्ष बनाया गया। अंत में महासभा के सचिव राजेन्द्र शर्मा ने आभार प्रकट किया। बैठक में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, गोपाल पारीक ,सुरेंद्र जोशी, डॉ विष्णु शर्मा, जयराज शर्मा, सुरेश शर्मा, दिलीप कुमार, महावीर गौड, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ,जिला युवा महासंघ अध्यक्ष चंद्रशेखर सिखवाल, जिला संगठन प्रभारी रामराज शर्मा, राकेश शर्मा, बृजेश शर्मा ,अशोक शर्मा सहित महिला इकाई अध्यक्ष कृष्णा उपाध्याय ,सचिव सीमा व्यास, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, सलाहकार गीता शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजू बोर्ड, उपाध्यक्ष सीमा शर्मा,उषा शर्मा ,कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शर्मा, इंदिरा पारीक ,सदाकंवर उपाध्याय ,मंजू शर्मा, रेणु शर्मा, पूर्णिमा पाराशर सहित अन्य कई महिला पुरुष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!