स्पाईस जेट एयरलाईन कि टीम द्वारा किशनगढ हवाई अड्डे का किया दौरा

अजमेर, 13 अप्रेल। स्पाईस जेट एयरलाईन कि टीम द्वारा शुक्रवार को किशनगढ हवाई अड्डे का किया दौरा किया गया।
निदेशक विमानपत्तन श्री अशोक कपूर ने बताया कि स्पाईस जेट एयरलाईन ने भी अपनी रूचि दिखाते हुए शुक्रवार को किशनगढ़ हवाई अड्डे के दौरे के लिए अपनी 5 सदस्यी टीम भेजी। टीम के सदस्यों ने किशनगढ हवाई अड्डे का दौरा कर सेफ्टी असेसमेंट किया। दौरे के दौरान टीम ने हवाई अड्डे कि टर्मिनल बिल्डिंग मे सुविधाओं का जायजा लिया जिसमें टिकटिंग काउन्टर, चैक-ईन काउन्टर, सुरक्षा के इन्तजाम, सी.सी.टी.वी. कैमरे, एस.एच.ए. सिक्योरिटी होल्ड एरिया, सुरक्षाकर्मियों के प्रशिक्षण के बारे में जाना।
निदेशक विमानपत्तन द्वारा रनवे पर क्यु-400 एयरक्रफ्ट हेतु पार्किंग कि व्यवस्था, रनवे स्ट्रेन्थनिंग, दो एयरक्राफ्ट एक साथ पार्क हो तो उसके अनुसार दुरी, आईसोलेशन बे, रेसा आदि की जानकारी दी। साथ ही फॅायर स्टेशन कम कन्ट्रोल टॉवर का जायजा लिया जिसमें फॉयर कि केटेगरी, फॉयर के साधनों के बारे मे जाना तथा एयरक्राफ्ट अप्रोच प्रोसीजर, ओब्सट्रेक्शन चार्ट की जानकारी दी।

जिले में 3 कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं 18 लेखा सहायक की नियुक्ति
अजमेर, 13 अप्रेल। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने तीन कनिष्ठ तकनीकी सहायक व 18 लेखा सहायक नियुक्त किए है।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि जिले की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत संविदा पर कार्य करने हेतु तीन कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुश्री सीमा कटारिया को पंचायत समिति जवाजा, प्रिया मीणा को पंचायत समिति श्रीनगर एवं माया चौधरी को पंचायत समिति भिनाय एवं 18 लेखा सहायकों में 3 पंचायत समिति सिलोरा, 2 पंचायत समिति केकड़ी, 4 पंचायत समिति पीसांगन, 2 पंचायत समिति श्रीनगर, 4 पंचायत समिति मसूदा, एक पंचायत समिति भिनाय व 2 पंचायत समिति अरांई में नियुक्ति प्रदान की गई है। तीन कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं 18 लेखा सहायकों की भर्ती होने से मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य सम्पादन सुचारू हो सकेगा।

विश्व धरोहर दिवस पर राजकीय संग्रहालय में निःशुल्क प्रवेश रहेगा
अजमेर, 13 अप्रेल। विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रेल को एतिहासिक धरोहर एवं भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति से रूबरू होने के लिए अजमेर के राजकीय संग्रहालय में भारतीय एवं विदेशी पर्यटकों/आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। संग्रहालय के वृत अधीक्षक ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!