उपन्यासकार मीनाक्षी स्वामी को अखिल भारतीय ब्रजकिशोर कुलश्रेष्ठ पुरस्का

जयपुर// चर्च रोड स्थित रोटरी क्लब सभागार, जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद् द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सुविख्यात उपन्यासकार मीनाक्षी स्वामी को अखिल भारतीय ब्रजकिशोर कुलश्रेष्ठ अखिल भारतीय हिंदी उपन्यास पुरस्कार के लिए इक्कीस हजार रूपये, शाल, श्री फल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
सुविख्यात उपन्यासकार मीनाक्षी स्वामी को प्रख्यात भाषा विज्ञानी कलानाथ शास्त्री की अध्यक्षता तथा विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मीनाक्षी स्वामी के उपन्यास ‘नतोहम्’ के लिए यह सम्मान पत्र और स्मर्ति चिन्ह भेंट किया।
मीनाक्षी स्वामी के उपन्यास ‘नतोहम्’ को पूर्व में भी साहित्य अकादमी, म.प्र. के अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अटलबिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के बी.ए. के पाठ्यक्रम में भी ‘नतोहम्’ को शामिल किया गया है।
मीनाक्षी स्वामी को इससे पूर्व भी कई बार राट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चूका हैं ।

error: Content is protected !!