ममता गर्ग मेमोरियल बॉस्केट बॉल 5 मई से

अजमेर 17 अप्रैल। प्रथम जिला स्तरीय ममता गर्ग मेमोरियल बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 5 व 6 मई को महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया जाएगा। इसमें छात्रा वर्ग की 6 टीमें भाग ले रही है।
संयुक्त आयोजन सचिव अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही कृष्णा वर्मा के अनुसार राष्ट्रीय खिलाड़ी ममता गर्ग की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट में सोफिया स्कूल, सेंट मेरी कान्वेंट, सावित्री स्कूल, सेंट जोजफ स्कूल, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल एवं ममता स्मृति क्लब की टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को दो पुल में बांट कर सभी मुकाबले लीग कम नॉक आऊट आधार पर आयोजित किए जाएंगे। मुकाबले दो सत्रों में प्रातरू 7 बजे से तथा शाम 4 बजे से शुरू होंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष उमेश गर्ग के अनुसार टूर्नामेंट की विजेता एवं उप विजेता टीमों को ममता स्मृति चल वैजयंती के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों/टीमों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। समापन समारोह के अवसर पर ममता गर्ग की साथी रही खिलाडिय़ों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के मार्गदर्शक मंडल प्रमुख कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन पहले वर्ष जिला स्तर पर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। आगामी वर्षों से इस टूर्नामेंट का विस्तार करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने की कार्य योजना बनाई जाएगी। ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारा जा सकेगा। आयोजन समिति में अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल खिलाड़ी रहे शालू शर्मा, मनोज पांडे, अर्जुन सिंह, कुलदीप भल्ला, जे.एम. चढ्ढा, मोहम्मद शमीम, नवनीत यादव, दीप जैमन, अनूप शर्मा, अजीत सिंह शेखावत को शामिल किया गया है।
जिला बॉस्केट बॉल एसोसिएशन के सचिव जसवंत सिंह गौड़ के अनुसार टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारतीय बॉस्केट बॉल संघ के नियमानुसार चार क्वार्टरों के आधार पर आयोजित होंगे। इस हेतु राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल एवं निर्णायक की भूमिका निभा चुके ख्याति प्राप्त निर्णायक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि मेमोरियल टूर्नामेंट होने के कारण किसी भी खिलाड़ी के लिए आयु सीमा की बाध्यता नहीं होगी।

विनीत लोहिया
सचिव
मो.9549860966

error: Content is protected !!