चुनाव कार्यालय से शिक्षकों की कार्य मुक्ति को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) के बैनर तले आज दूसरे दिन भी चुनाव कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों की कार्यमुक्ति के लिए धरना जारी रहा।काशीराम विजय के नेतृत्व में आज रतन चौधरी-शुभाष भाल-बिहारीदान गिरिराज सिंह भीम सिंह महेश नारायण मुकेश लोहार रामेश्वर कीर प्रेम शंकर संजय वैष्णव छीतरमल गुजर बनवारी लाल लखोटिया धरने पर बैठे।
उपशाखा अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि वर्षो से उपखंड कार्यालय की शोभा बढ़ा रहे प्रतिनियुक्त शिक्षकों को चुनाव कार्यालय से कार्यमुक्त नही करके राज्य सरकार शिक्षा विभाग RTE की धारा27 और बाल संरक्षण अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे है।
मंत्री राजेन्द्र सुजेडीया ने बताया कि चुनाव कार्यालय से प्रतिनियुक्त शिक्षकों की कार्यमुक्ति होने तक धरना अनवरत रूप से जारी रहेगा।उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव कार्यालय में एक संगठन विशेष के प्रतिनियुक्त शिक्षक राज कार्य की आड़ में संगठनात्मक राजनीती करते है और अन्य संगठनों से जुड़े शिक्षकों के साथ अभद्र आचरण व्यवहार करते है।
संगठन के बिरदी चंद वैष्णव ने बताया कि BLO कार्य मे विषयाध्यापकों और संस्थाप्रधानों लगाना और बिना जानकारी प्राप्त किये कार्मिकों को निलंबित करना दुर्भाग्य पूर्ण है।राज्य सरकार के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में नही लगाने के आदेशों के बाद भी शिक्षकों को चुनाव कार्यालय से कार्य मुक्त नही करना विचारणीय है।19 अप्रैल को विष्णु शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया जाएगा।

error: Content is protected !!