उपखण्ड ब्यावर की 29 ग्राम पंचायतों में 1 मई से लगेंगे शिविर

ब्यावर, 17 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2018 के तहत प्रदेश में 1 मई 2018 से 30 जून 2018 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर में 1 मई 2018 से 19 जून 2018 एवं 21 व 22 जून को ब्यावर शहरी क्षेत्रा के मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड ब्यावर की समस्त 29 ग्राम पंचायतों में 1 मई 2018 से राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार 2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतो का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
ब्यावर उपखण्ड में ग्राम पंचायतवार लगेगें शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2018 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड ब्यावर की 29 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत 1 मई को ग्राम पंचायत बलाड़, 3 मई को जालिया प्रथम, 4 मई को मेड़िया, 7 मई को मालपुरा़, 8 मई को रूपनगर, 10 मई को अतीतमण्ड, 11 मई को तारागढ़, 14 मई को नून्द्रीमालदेव, 15 मई को गोहाना, 17 मई को राजियावास, 18 मई को काबरा, 21 मई को किशनपुरा, 22 मई को रावतमाल, 24 मई को दुर्गावास, 25 मई को कोटड़ा, 28 मई को सूरजपुरा, 29 मई को लोटियाना, 31 मई को नून्द्रीमेन्द्रातान, 1 जून को नरबदखेड़ा, 4 जून को सरमालिया, 5 जून को सुरड़िया़, 7 जून को देलवाड़ा, 8 जून को जवाजा, 11 जून को देवाता, 12 जून को सुहावा, 14 जून को ब्यावरखास, 15 जून को बड़कोचरा, 18 जून को सरवीना, 19 जून को नाईकलां में एवं 21 व 22 जून को ब्यावर शहरी क्षेत्रा के मुख्यालय पर शिविर आयोजित होंगे। –00–
मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 25 अप्रैल को
ब्यावर, 17 अप्रैल। संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, जोन अजमेर की अध्यक्षता में 25 अप्रैल को सायं 4 बजे राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की 54वीं बैठक राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नवीन एमसीएच विंग हॉल (द्वितीय तल) में आयोजित की जाएगी। डॉ.एम.के.जैन ने बताया कि इस बैठक में निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।–00-

error: Content is protected !!