बाल विवाह रोकथाम अभियान रैली का आयोजन

अजमेर, 17 अप्रेल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड संगठन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाडगंज अजमेर से बाल विवाह रोकथाम अभियान रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभांरभ प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री राकेश जी गौरा व अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सेंगवा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। विद्यालय परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर व पूर्णकालिक सचिव ने बाल विवाह रोकथाम के लिए क्या क्या कदम उठाए, इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी व बाल विवाह के दुष्परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। रैली में विद्यार्थियों ने पूरे सहयोग से हिस्सा लिया व नारे लगाये। रैली स्कूल से होती हुई आशागंज, स्थानीय बाजार ,राजेन्द्र स्कूल पहाडगंज हरि सुन्दर स्कूल में रैली का समापन किया गया। रैली में बैनर, श्लोगन व पैम्पलेटस के माध्यम से बाल विवाह को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया।
रैली समापन के पश्चात विद्यार्थियों व रैली मे सहयोग दे रहे विधिक जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह की रोकथाम हेतु पैरालिगल वॉलेटियर द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य माहेश्वरी गोस्वामी व स्काउट प्रभारी विनोद जोशी, अनिता तिवारी का सहयोग रहा।

बाल विवाह रोकने के पोस्टर का किया विमोचन
अजमेर, 17 अप्रेल । ब्यावर में मानवाधिकार सुरक्षा समिति के तत्वावधान में अक्षय तृतीया एवं आंवला नवमी पर होने वाले बाल विवाह पर रोक के जागृति के लिए बनाये गये पोस्टर का विमोचन उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया, आयुक्त श्री सुखराम खोखर, उप अधीक्षक पुलिस श्री सी. एस. सोढा, थानाधिकारी श्री यशवंत यादव, नगर परिषद सचिव श्रीमती रेखा जेसवानी एवं रोड़वेज अधिकारी शिवचरण टांक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय वर्मा, एम. एल. कुमावत, हनुमन्तसिंह, दिनेश कुमावत, चन्द्रभानसिंह, श्रीमती ललीता बल्दुआ, कविता साहू, पुष्पांजली पारीक, पुष्करनारायण बल्दुआ आदि उपस्थित थे। सभी सदस्य समीपवर्ती क्षेत्रों का दौरा करके बाल विवाह के दुष्परिणाम एवं इस पर रोक के संबंध में जानकारी देगें।

दो कार्यो के लिए तीन लाख 42 हजार स्वीकृत
अजमेर, 17 अप्रेल। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत पुष्कर एवं मसूदा क्षेत्र में दो कार्यो के लिए तीन लाख 42 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत की अनुशंषा पर ग्राम बडल्या में बावडी में रतनी देवी वार्ड पंच के मकान के पास सार्वजनिक बोर में मोटर मय सर्विस लाइन टंकी पाईप कार्य के लिए 92 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है। जबकि मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंषा पर ग्राम अखावतों का बाडिया में खुला तिबारा निर्माण कार्य के लिए दो लाख 50 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी है।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य 20 को लेंगे बैठक
अजमेर, 17 अप्रेल। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य श्री स्वामी सदानंद महाराज आगामी 20 अप्रेल को प्रातः 10 बजे विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं 11 बजे संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!