नषे मे लिप्त व्यक्तियो पर कार्यवाही

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेन्द्र सिह के निर्देषन पर नषे मे लिप्त व्यक्तियो पर अकंूष की कडी मे दिनांक 18.04..2018 को मन थानाधिकारी मानेवन्द्र सिह के नेतृत्व मे जिला अजमेर के विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र मे सघन तलाषी अभियान के तहत लाखन कोटडी क्षैत्र से 1-श्री साबिर शेख पुत्र श्री समीर शेख उम्र 19 साल जाति मुसलमान निवासी नई सडक पुलिस चैकी के पास अजमेर 2-श्री सुल्तान पुत्र श्री कमरूल उम्र 18 साल जाति मुसलमान निवासी लोगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर 3-श्री किसना उर्फ शिवा पुत्र श्री ईश्वर उम्र 22 साल जाति बोध निवासी सिलावट मोहल्ला दरगाह अजमेर 4-श्री जुम्मन शेख पुत्र श्री मो शफीक कुल उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी खादिम मोहल्ला पन्नीग्राम चैक दरगाह अजमेर 5-श्री फुरकान अली पुत्र श्री युसुफ अली उम्र 22 साल जाति मुसलमान निवासी हुसैनी चैक सिलावट मोहल्ला अजमेर को सन्दिग्ध नशे की हालत मे पाये जाने एवं शान्ति भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया एवं थाना क्षैत्र के दरगाह बाजार मे 5 बालक/बालिकाए उपेक्षित हालत मे मिले जिनके वारीसान की तलाष कर बालको के उचित संरक्षण एवं देखभाल हेतू पाबंध कर सुपुर्द किया गया। श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे को अजमेर शहर से समाप्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिसमे दरगाह क्षैत्र मे बच्चो व नषे मे लिप्त बालको/व्यक्तियो के विरूद्व नियमानूसार कार्यवाही करना, एम.डी., स्मेक, चरस, गांजा, अफिम आदि मादक पदार्थ बेचने वालो के सम्भावित ठीकानो की तलाष कर कठोर कानूनी कार्यवाही करना, प्रतिदिन नुक्कड नाटक का आयोजन कर नषे के दुषपरिणामो से आमजन को अवगत करना, नषे के खिलाफ चेतावनी के फलेक्स बोर्ड व पम्पलेट तैयार कर षहर के विभिन्न स्थानो पर चष्पा कराना, होटल/गेस्ट हाउस के सचंालक/मैनेजर, सीएलजी सदस्यो, चाईल्ड लाईन सदस्यो आदि की मिटींग का आयोजन कर जन जागृति उत्पन्न करना, सोलेषन, वाईटर आदि नषे की सामग्री बेचने वालो का चिन्हीकरण कर उन पर नियमानूसार कार्यवाही करना, मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के पूर्व चालान षुद्वा अपराधियो की चेकिंग करना आदि सम्मिलित है।

(मानवेन्द्र सिह पुनि)
थानाधिकारी
पुलिस थाना दरगाह
अजमेर राज

error: Content is protected !!