कर्ज से परेशान होकर फिर की किसान ने आत्महत्या

कर्जमाफी, मुआवजा दिए जाने की मांग

रघु शर्मा
अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ रघु शर्माने बताया भारतीय जनता पार्टी के कुशासन में फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने पर किसानों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है आज एक ओर किसान द्वारा कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
सांसद शर्मा ने बताया कि बारा जिले के एक किसान द्वारा जहर खाने के उपरान्त राजकीय चिकित्सालय बारां में रात्रि को लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कोटा के लिए रेफर कर दिया। आज कोटा में ईलाज के दौरान किसान रेवडीलाल मेघवाल की मौत हो गई।
सांसद रघु शर्मा ने बताया कि भाजपा के कुशासन के कारण आए दिन किसानों द्वारा आत्महत्याएं करना आम बात हो चुकी है। इस सरकार द्वारा लगातार आमजन एवं किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है तथा किसान भाईयों को उनकी उपज का उचित मूल्य तक नही मिल रहा है। मजबूरीवश किसानों को अपने मेहनत से तैयार की गई फसलों को औने-पौने दामों में बाजारों में बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीद की गई फसलों का मूल्य किसानों को नही मिल पा रहा है तथा शादी विवाह के सीजन में किसान भाईयों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि तहसील अटरू के ग्राम रहलाई में गत रात्रि को किसान रेवडीलाल मेघवाल द्वारा कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली। किसान रेवडीलाल मेघवाल पर 2 लाख रूपए किसान क्रेडिट कार्ड के देने से बकाया थे तथा अन्य व्यक्तियों का भी कर्ज उस पर था। उसके पास 15 बीघा भूमि थी जिसमें से 7 बीघा में लहसुन की फसल की गई थी। लहसुन की फसल के भाव नही मिलने के कारण वह अपना कर्ज नही चुका पा रहा था तथा इसी चिंता में उसके द्वारा गत रात्रि को जहर पीकर आत्महत्या कर ली। सांसद शर्मा ने मृतक किसान के किसान क्रेडिट की ऋण राशि माफ करने, लहसुन की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने तथा पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने हेतु सरकार से मांग की गई।
अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर सरवाड़ पंचायत समिति सदस्य श्री प्रताप सिंह राठौड़, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल ने किसानों को फसल का समर्थन मूल्य देने मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख का आर्थिक मुआवजा एवं परिवार में एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की ।

error: Content is protected !!