आंगनबाड़ी केन्द्र के 527 बच्चों को यूनिफार्म वितरित

अजमेर,19 अप्रेल। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कायड माइंस द्वारा ग्रामीण विकास सामाजिक संस्था के सहयोग से 172 खुशी आंगनबाडी केन्द्रों में खुशी बांटिये कार्यक्रम के तहत यूनिफार्म वितरित की गयी।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री नितेश यादव ने बताया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र शीशाखान पर परियोजना के सेक्टर एक की 33 आंगनबाड़ी केंद्रों के 527 बच्चों को ड्रेस एवं सेंडल का वितरण किया गया। हिंदुस्तान जिंक द्वारा अजमेर शहर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शालापूर्व शिक्षा को आकर्षक बनाने के साथ भौतिक स्थिति को सुधारने पर भी बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। ड्रेस वितरण से अजमेर के आंगनबाड़ी के बच्चों की अलग से पहचान होगी।
वितरण कार्यक्रम में पार्षद भरत धोलखेड़िया, पूर्व पार्षद पवन संवासिया, ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था के सचिव श्री अभय सिंह, महिला पर्यवेक्षक श्रीमति प्रेमलता बजाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं खुशी परियोजना स्टाफ उपस्थित रहे। खुशी बांटिये कार्यक्रम शुभारंभ 15 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमति अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एंव कायड़ माइन इकाई प्रधान श्री बलवन्त सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया था।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य 20 को लेंगे बैठक
अजमेर, 19 अप्रेल। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के सदस्य श्री स्वामी सदानंद महाराज आगामी 20 अप्रेल को प्रातः 10 बजे विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों एवं 11 बजे नगर निगम सभागार में संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

error: Content is protected !!